• Tue. Nov 26th, 2024

पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध लगातार जारी

Byjanadmin

Feb 20, 2019

ब्यापार मंडल बीएसएल कालोनी के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन


प्रकाश चन्द शर्मा
जनवक्ता ब्यूरो, मंडी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध लगातार जारी है। सोमवार को ब्यापार मंडल बीएसएल कालोनी के सदस्यों ने हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। हाथों में तिरंगा लेकर ब्यापारियों ने पुलवामा हमले में शहीदों हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ब्यापार मंडल प्रधान हरचरण, पूर्व पार्षद गोपाल कृष्ण कपूर, पार्षद रक्षा धीमान व पुष्पा देवी, विशाल कुमार, मुनीष, गोपाल आहूजा, सुनील गुप्ता, मोहन शर्मा, जितेंद्र वशिष्ठ व निर्मल सहित अनेकों ब्यापारी शामिल रहें। कारोबारियों ने आतंकी हमले के विरोध में दोपहर 2 बजे तक अपना प्रतिष्ठान भी बंद रखा सरकार से आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाई की भी मांग की। शीतला पब्लिक स्कूल स्योहली में भी विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर उन्होंने जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रधाचार्य सुरेश कुमार सहित समस्त स्टॉफ सदस्य मौजुद रहें। न्यू पैंशन कर्मचारी संघ ने भी कनैड में सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार, प्रेस सचिव भीम देव गौतम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहें। बीएसएल मॉडल स्कूल सुंदरनगर के विद्यार्थियों ने भी सोमवार को बीएसएल कालोनी में रैली निकाल पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और जवानों की शहादत को सलाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *