• Tue. Nov 26th, 2024

सुंदरनगर के जिज्ञासा स्वयं सहायता समूह को स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड

Byjanadmin

Feb 20, 2019

दिल्ली में आयोजित समारोह में मिला एक लाख का इनाम व ट्रॉफी

प्रकाश चन्द शर्मा
जनवक्ता ब्यूरो, मंडी

सुंदरनगर नगर परिषद के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के क्षेत्रीय संघ जिज्ञासा एरिया लेवल फेडरेशन (एएलएफ)को स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड के साथ-साथ जिज्ञासा को एक लाख रूपए व ट्रॉफी भी दी गई । इस अवार्ड को पाने वाला जिज्ञासा एएलएफ प्रदेशभर में एकमात्र क्षेत्रीय संघ हैं। यह अवार्ड 15 फरवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया। इस अवार्ड को सुंदरनगर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, जिज्ञासा एएलएफ की प्रधान पायल शर्मा व सचिव अनिता शर्मा ने प्राप्त किया। जिज्ञासा एएलएफ की प्रधान पायल शर्मा व सचिव अनिता शर्मा ने बताया यह अवार्ड महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वच्छता के लिए बेहतर काम करने के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वच्छता एक्सीलेंस पुरस्कार के लिए चयन का आधार स्वच्छता से आजीविका निर्माण को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्वच्छता फैलाने वाली उत्पादक गतिविधियों को आधार बनाया गया है। इसके अंतर्गत जिज्ञासा की लगभग 100 महिलाओं ने अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर कूड़े के निष्पादन,रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिज्ञासा की महिलाओं के कूड़े के निष्पादन को लेकर पहल अपने घरों से शुरू की। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जगह की उपलब्धता के हिसाब से कंपोस्ट पिट का निर्माण किया और कूड़े से खाद का निर्माण कर खेतों में उपयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *