जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला-2019 के उपलक्ष्य में आज पड्डल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त एवं अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव समिति ऋग्वेद ठाकुर ने किया । इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक एवं पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 21 से 23 फरवरी, 2019 तक कबड्डी व फुटबाल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है, जिसमें मंडी जिला सहित अन्य जिलों के लगभग 450 पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मेले के दौरान बास्केटबाल, कबड्डी, बालीबाल, कराटे, रस्साकस्सी व रैसलिंग की खेलें भी चलती रहेंगी ।
उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिवरात्रि महोत्सव के दौरान 8 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहरी, ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्र के खिलाड़ी भाग लेते हैं ।
उन्होंने शिवरात्रि खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की ।
इस अवसर पर जिला भाजपा के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्रीन लैंड साॅकर कल्ब रणवीर सिंह, प्रधान, जिला हाकी फैडरेशन दलीप ठाकुर, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष लीला विलास द्वारा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, खेल अधिकारी पी.सी. धीमान, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कार्यकारी प्रधान जगदीश राजा, हितेन्द्र पटियाल सहित राज्य के अनेक विख्यात खिलाड़ी भी उपस्थित थे ।