जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ग्रीष्म उत्सव घुमारवीं का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अप्रैल से 9 अप्रैल 2019 तक बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी (ना.) घुमारवीं शशी पाल शर्मा ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सांस्कृतिक संध्याएं जो 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि सांय 6 बजे से 8 बजे तक स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा तथा 8 बजे से 10 बजे तक बाहरी कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर सांस्कृतिक संध्या में 6 से 8 बजे तक 20 कलाकारों को ही समय दिया जाएगा तथा हर कलाकार को 5 मिनट का ही समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो कलाकार निर्धारित दिनांक व समय पर नहीं आएगा उसे दोबारा समय नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को योगदान करने के लिए लक्ष्य दिए गए है और मेले के आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियां बनाकर उन्हें कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षित बनाने के लिए कुश्तियों, विभिन्न खेलों, पशु मेला, बेबी शो, वरिष्ठ नागरिक शो, प्रदर्शनियांे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा मेले के दौरान साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखने के लिए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति सीर खंड में अंबेडकर भवन के समीप झूले इत्यादि लगाने की व्यवस्था की जाएगी तथा मेला ग्राउंड आने के लिए सीर खडड पर अस्थाई रास्ते का निर्माण किया जाएगा जिससे कि लोग अपने वाहन अंबेडकर भवन के अस्थाई पार्किंग स्थल मे लगाकर मेला स्थल तक सीधे आ पाएंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गीता महाजन , डीएसपी. घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल, प्राधानाचार्य रा.व.मा. पाठशाला छात्र घुमारवीं जेएस राव, सीडीपीओ. कौशल्या बंसल, बीडीओ. जीत राम, एसइबीपीओ. रविकुमार, फूला चन्देल के अतिरिक्त उपमण्डल स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे