मातृभाषा का प्रचार प्रसार जरुरी-रणेश राणा
जनवक्ता ब्यूरो, बददी
गुरुवार को प्रैस क्लब बद्दी के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा मु य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणेश ने की। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर अपने विचार रखे तथा अपनी मातृभाषा को उपर उठाने का संकल्प लिया। मु य वक्ता राजकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फ़रवरी को हर साल मनाया जाता है। 17 नवंबर, 1999 को यूनेस्को ने इसे स्वीकृति दी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि विश्व में भाषाई एवँ सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले। बांग्लादेश में इस दिन बाकायदा एक राष्ट्रीय अवकाश होता है। 2008 को अन्तरराष्ट्रीय भाषा वर्ष घोषित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के महत्व को फिर दोहराया है। उन्होने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा से प्यार करना चाहि और उसमें बात करते शर्म नहीं करनी चाहिए। भारतीयों को अंग्रेजी भाषा भी सीखनी चाहिए, यह सोच महत्वपूर्ण थी पर इसी मुकाम पर यह बात भी सामने आई कि विशिष्ट ज्ञान के लिए तो अंग्रेजी माध्यम बने मगर आम हिन्दुस्तानी को आधुनिक शिक्षा उनकी अपनी ज़बान हिंदी में मिले। तत्कालीन समाज सुधारक चाहते थे कि आम आदमी के लिए मातृभाषा में में आधुनिक शिक्षा दी जाए। उन्होने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी हिंदी को पूरे देश में मातृभाषा का दर्जा नहीं मिल सका विशेष दक्षिण में इसका विरोध भी होता है। हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि मातृभाषा को देश समाज में उचित स्थान मिलना चाहिए क्योंकि यह पूरे देश को एकसूत्र में पिरोकर माला का काम करती है। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और हमें इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर मु य वक्ता राजकुमार शर्मा के अलावा हिंदी प्राध्यापिका प्रेम ठाकुर, एचपीजेए के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रदीप धीमान, लघु उद्योग ाारती बरोटीवाला के महामंत्री अजय चौहान, पूर्व युकां अध्यक्ष नालागढ प्रिंस शर्मा, प्रैस क्लब के सचिव संजीव ठाकुर, कैशियर सचिन बैंसल, राजन नेगी, अनिल शर्मा व पंतजलि युवा भारत के जिला प्रभारी किशोर ठाकुर सहित कई सदस्य मौजूद थे।