जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
एच.आर.टी.सी. ड्राईवर यूनियन के पदाधिकारी आज स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर से नगर सुधार समिति के प्रधान दिनेष कुमार की अगुवाई में मिले तथा अपनी मांगों बारे ज्ञापन पेष किया तथा स्थानीय विधायक द्वारा एच.आर.टी.सी. कार्यषाला में सुलभ शौचालय व चालक ट्रेनिंग हॉल बनवाए जाने बारे धन्यवाद भी किया। एच.आर.टी.सी. ड्राईवर यूनियन ने अपनी मांगों में कहा है कि जो रास्ता मेन रोड़ से होकर एच.आर.टी.सी. कार्यषाला की ओर जाता है उसकी हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है रास्ते में बड़े-बड़े गढढे पड़ चुके हैं जिससे रात्रि बस ड्राईवरों व सवारियों तथा अन्य लोगों को भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है, इसे तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाया जाए। एच.आर.टी.सी. ड्राईवर यूनियन ने मांग की है कि एच.आर.टी.सी. में चालक व परिचालकों की भारी कमी है तथा अगर कोई चालक परिचालक बीमार है तो भी उसे अपनी डियूटी पर आना ही पड़ता है। एच.आर.टी.सी. ड्राईवर यूनियन ने यह भी मांग की है कि नए स्टाफ की भर्ती की जाए ताकि कमी को पूरा किया जा सके। यहां एच.आर.टी.सी.ड्राईवर यूनियन के प्रधान सुखदेव सिंह, प्रदेष कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार राजेन्द्र ठाकुर, रणजीत सिंह, प्रेम सिंह, बाबू राम वर्मा, श्याम प्रकाष शर्मा, होषियार सिंह, बलदेव शर्मा, सुन्दर शर्मा तथा अन्य मौजूद थे।