महा काली माँ जालपा म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने चांदपुर में मचाई धमाल
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला बिलासपुर की चांदपुर की बलभुलाना में कल बिशाल जागरण का आयोजन किया गया । जिसमे महा काली माँ जालपा म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने धूम मचाई ।महा काली माँ जालपा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार सुरेश सोहिल,कर्मसिंह,प्रेम कुमार और हिमाचल की सुप्रसिद्ध कलाकार मोना शर्मा ने जागरण के दरबार में अपनी हाजरी लगाई उन्होंने एक से बढ़ कर एक भजन गा कर पंडाल में बैठे लोगो को झूमने पर विवश कर दिया
।उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया । मोना शर्मा ने माता रानी की एक से बढ़ कर भेंट लोगो के सामने प्रस्तुत की उन्होंने दर ते आओगे तेरे,मंदिर जाना कालका दे,प्यारी लगदी मैनो कांगड़े दी माता,आज राता हो गई चांनिया, मईया तेरे कुण्डलुये कुण्डलुये बाल, रंग बसरे,मेरे भोले मस्त मलंगा, जरा गेर गाड़ी नो ला दे मैनो कटड़ा शहर पहुंच दे।अदि भेंटे गा कर लोगो को अपनी सुरीली अवाज से भारी ठण्ड में भी नाचने पर विवश कर दिया।इस बिशाल जागरण में हिमाचल के मशहूर पवन म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर और माधब आर्ट ग्रुप किरतपुर ने हिमाचल की मशहूर झाँकिया शिव पार्वती,साई राम,और राधा कृष्ण की झाँकिया निकाल कर लोगो का खूब मनोरंजन किया इस जागरण में बिशाल सागर दरबार घुमारवी और पप्पी साउंड घागस ने अपनी अहम् भूमिका निभाई।