जल के सदुपयोग तथा पानी के बिलों में कमी लाने बारे संवाद सभा का आयोजन
जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
शिमला जल प्रबंधन निगम लिमि. द्वारा आज निदेशालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जल के सदुपयोग तथा पानी के बिलों में कमी लाने बारे संवाद सभा का आयोजन किया गया।
कन्जूयमर रिलेशरनशिप व प्रोजेक्ट प्रेपशन एक्सपर्ट दीप पाठक तथा कम्यूनिकेशनल एक्सर्पट साहिल शर्मा ने शिमला जल प्रबंधन निगम लिमि. द्वारा शिमला में पानी की कमी को रोकने तथा स्वच्छ व शुद्ध पानी की आपूर्ति बारे किए जा रहे प्रयासो व प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिमला जल प्रबन्धन निगम लिमिटेड शिमला नगर निगम और हिमाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त रूप से प्रवर्तित कंपनी है जो शिमला क्षेत्र में पानी और सीवरेज सेवाओं के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।
दीप पाठक ने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता का दायित्व है कि वह जल की बर्बादी को रोके। अपने घरों की टंकियों व नलों से पानी की अनाश्वयक लिकेज न होने दे। अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को पानी की बचत के लिए सतर्क करें ताकि उनके पानी के बिलों में कटौती हो सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जितना कम जल उपयोग करेंगे उतना कम उनका पानी का बिल आएगा क्योंकि 20 किलो लीटर प्रति माह से कम इस्तेमाल पर घरेलु उपभोक्ता को शिमला नगर निगम क्षेत्र में बिल की दर न्यूनतम 14.50 रुपये प्रति किलो लीटर देय होगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता अपने पानी के मीटर की लोकेशन की जानकारी रखे तथा समय-समय पर मीटर की रीडिंग की जांच भी करें। वर्तमान में जारी किए गए पानी के बिल मीटर की रीडिंग के आधार पर जारी किए जा रहे हैं। घरेलु आधार पर पानी की दरें तथा व्यवसायिक आधार पर लगाए गए मीटरों की दरों में बहुत असमानता है अतः इस सम्बन्ध में प्रत्येक उपभोक्ता आवश्यक दस्तावेजों को नगर निगम में जमा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। प्रत्येक उपभोक्ता अपने मोबाईल नम्बर बिल में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ताकि अगामी बिल मोबाइल फोन पर ही आ सके और इसका भुगतान मोबाइल द्वारा ही हो सके। कम्यूनिकेशनल एक्सर्पट साहिल शर्मा ने कहा कि जल्द ही उपभोक्ताओं की शिकायतों के निपटारे के लिए ऑन लाईन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपनी समस्याओं के लिए विभाग के पंजीकृत कीमैन की सेवाएं लेने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।