जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश देवेश कुमार ने कहा कि लोकसभा 2019 के आम चुनाव के मद्देनजर राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है, जो आम लोकसभा चुनाव के दौरान जिला स्तर की एमसीएमसी तथा राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण समिति के निर्णय के विरुद्ध अपीलों को सुनेगी और निपटारा करेगी।
उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश होंगे जबकि सदस्यों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, दूरदर्शन केन्द्र शिमला के केन्द्र निदेशक, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हिमाचल प्रदेश, आकाशवाणी शिमला के सहायक निदेशक (समाचार) सदस्य होंगे। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं विशेष सचिव (निर्वाचन) समिति के सदस्य सचिव होंगे।
कमेटी दो तरह का कार्य करेगी जिसके तहत कमेटी जिला तथा राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण कमेटी की अपीलों का निपटारा करेगी और जिला स्तरीय एमसीएमसी के निर्णयों के विरूद्ध सभी पेड न्यूज की जॉंच करेगी और स्वयं संज्ञान लेकर सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी को उम्मीदवारों को नोटिस देने के निर्देश देगी।
उन्होंने कहा कि विज्ञापन के प्रमाणीकरण अपील को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक तथा दूरदर्शन केन्द्र के निदेशक देखेंगे, जबकि पेड न्यूज के मामलों को समिति के सदस्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक, आकाशवाणी के सहायक निदेशक (समाचार) तथा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं विशेष सचिव (निर्वाचन) देखेंगे।