चुनावी घोषणा बना कर जनता को मूर्ख बनाने का असफल प्रयास
स्वारघाट में स्वास्थ्य ब्लाक मेडिकल अधिकारी की नियुक्ति और सब जज न्यायालय का खोला जाना भी अत्यंत आवश्यक
सरकार को भाखड़ा विस्थापितों के समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाना चाहिए
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री और अब जिला के नैना देवी जी क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले दिन जितने भी शिलान्यास और उदघाटन उनके विधान सभा क्षेत्र में किए हैं उन सभी में वीरभद्र सिंह सरकार के समय ही विभिन्न चरणों में कार्यवाही आरंभ हो चुकी थी,किन्तु सरकार के बदल जाने पर कांग्रेस सरकार सरकार उन्हें सम्पन्न नहीं करवा पाई थी। अब जयराम ठाकुर उन्हें चुनावी लाभ के लिए केवल मात्र चुनावी घोषणा बना कर जनता को मूर्ख बनाने का असफल प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने मांग की कि इन सभी घोषित की गई योजानाओं पर तुरंत प्रभाव से कार्य आरंभ करके इन्हें शीघ्र लागू करने के आदेश दिये जाए। आज यहाँ परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस विधान सभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या भाखड़ा से सलापड़ तक फैले गोबिन्द सागर की है , जिस कारण से स्वारघाट तथा इसके आस पास और नैना देवी क्षेत्र की जनता बिलासपुर मुख्यालय पर ना पहुँच पाने के कारण अपने अधिकांश काम निपटाने से वंचित रह जाती है, इस लिए नैना देवी जी क्षेत्र के मध्य स्वारघाट में स्वास्थ्य ब्लाक मेडिकल अधिकारी की नियुक्ति और सब जज न्यायालय का खोला जाना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को भाखड़ा विस्थापितों के समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाना चाहिए ताकि उन पर दोबारा से विस्थापन की लटकी तलवार को हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में ही जयराम सरकार ने दो बार पूर्व नीति में संसोधन की नौटंकी वाली नोटिफिकेशन निकाली हैं किन्तु पूछा कि यदि कोई अडचने थी तो उनमें ही सुधार करने के प्रयास क्यों नहीं किए गए ? हिमाचल सरकार को भाखड़ा विस्थापितों की सभी प्रकार की समस्याओं को सुलझाने के प्राथमिकता से ठोस कदम उठाने चाहिए जबकि चुनावी लाभ के लिए उनके बलिदानों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर मुख्यालय और इसके आस पास के क्षेत्रों के समग्र विकास-उन्नति के लिए नगर के साथ बनाए जाने वाले लूहणु-बैरी दाड़ोला पुल का निर्माण कार्य तुरंत आरभ किया जाना चाहिए और इसे पूर्व भाजपा सरकार की तरह ही अब भी लटकाये रखने की नीति को त्याग देना चाहिए। प्रमुख कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक जुट है और उसमें किसी भी प्रकार का कोई मतभेद या विघटन नहीं है और यह केवल मात्र भाजपा नेताओं के दिमाग की ही उपज है, उन्होंने कहा कि कोन नहीं जानता कि भाजपा अपने बड़े बड़े नेताओं शांता कुमार से लेकर धूमल तक कितने ही टुकड़ों में बनती हुई है। उन्होने कहा कि भाजपा नौटंकी में माहिर हैं और लोगों को मूर्ख बनाने के प्रयासों में भाजपा के ही कार्यकर्ताओ को कांग्रेसी कर बता मंचों पर हार पहना कर जनता में हंसी के पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता ने भाजपा ज्वाईन नहीं की है वे सभी भाजपा के ही लोग थे जिन्हें कांग्रेसी बताया गया है, इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री संदीप सांख्ययान भी उपस्थित थे।