मुख्यमंत्री ने जितने भी उदघाटन और शिलान्यास किए ,वे सब भाजपा सरकार की ही देन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 20 फरवरी को नयना देवी जी क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा अभूतपूर्व रूप से सफल
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अपने पारंपरिक प्रतिद्वंदी रामलाल ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे झूठ बोलने और बेतुके आरोप लगाने में माहिर हैं । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने जितने भी उदघाटन और शिलान्यास किए ,वे सब भाजपा सरकार की ही देंन है। इस बारे में उन्होंने प्रमाण के लिए वह सब पत्र दिखाए जिनके माध्यम से श्री नयनादेवी विस क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति, 33 केवी विद्युत सब स्टेशन और सौर उर्जा के प्लांट शामिल हैं। वह आज यहाँ परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 20 फरवरी को नयना देवी जी क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा अभूतपूर्व रूप से सफल रहा ,जिसमें मुख्यमंत्री ने ,उनके द्वारा अपने क्षेत्र की एक कोने से दूसरे कोने तक उठाई गई विभिन्न मांगों ,कठिनाइयों और समस्याओं को दूर करने के लिए और उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए करोड़ों रुपयों की योजनाएँ स्वीकृत की हैं ,जबकि जुखाला में मुख्यमंत्री के सम्मान में अभिनंदन रैली और बस्सी में आयोजित विशाल आभार रैली में लोगों ने भारी संख्या में पधार कर भाजपा के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित किया है । उन्होने कहा कि इन दोनों ही स्थलों पर जनता की उमड़ी भारी भीड़ ने साबित कर दिया है कि अगले संसदीय चुनाव में लोग अब दोबारा भाजपा के पक्ष में ही निर्णय देने वाले हैं और संसदीय चुनाव में निश्चित तौर पर चारों की चारों सीटों पर भाजपा विजय पताका फहराएगी। रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि कीरतपुर से नेरचौक तक बन रहे फोरलेन का निर्माण कार्य यदि लंबे समय से बंद पड़ा है तो उसके लिए भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता उत्तरदाई हैं इसलिए उसका उत्तर भी तो रामलाल ठाकुर को ही देना चाहिए । रणधीर शर्मा ने दावा किया कि वास्तव में प्रधान मंत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व बिलासपुर के कोठीपुरा में शिलान्यासित आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का कार्य निरंतर चल रहा है और अगले दो वर्ष में यह बन कर तयार हो जाएगा । लेकिन रामलाल ठाकुर इसलिए होहल्ला कर रहे हैं, क्यूँ कि उन्हें और उनके समर्थकों को उसके ठेके नहीं मिल पाये हैं और यही कारण है कि ठाकुर को एम्स निर्माण कार्य दिखाई नहीं दे रहा है । इस अवसर पर उनके साथ दौलत राम ठाकुर , आशुतोष शर्मा , रामकुमार शर्मा और सोनल शर्मा आदि उपस्थित थे ।