• Mon. Nov 25th, 2024

समाज के सभी वर्गो का सहयोग नियंत्रित किया जाएगा डेंगू : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Feb 22, 2019

डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु होगा व्यापक प्रचार-प्रसार


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
डेगूं से बचाव व रोकथाम के लिए सभी वर्गों के सहयोग की नितांत आवश्यकता है ताकि इसके पनपने की सम्भावनाएं शुन्य बनाने में आसानी हो। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने स्थानीय बचत भवन में डेगूं नियंत्रण के लिए आयोजित बैठक में कही। उन्होनें कहा कि समाज के सभी वर्गो का सहयोग, जागरूकता व सुझाव तथा सहभागिता इस रोग को पनपने से पहले ही नष्ट कर सकता है। उन्होने कहा कि डेंगू को रोकने की प्रक्रिया केवल एक सरकारी कार्यक्रम या सरकारी दायित्व ही नहीं है अपितु आमजन के स्वास्थ्य की चिन्ता का विषय है जिसके लिए सामुहिक प्रयास होने अत्यन्त आवश्यक है।
उन्होने कहा कि डेंगू गतवर्ष की भान्ति अपने पैर न पसारे इसके लिए अभी से ही प्रयास किए जाने आवश्यक है। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वह समय रहते डेंगू के नियन्त्रण के लिए रणनिति बनाएं ताकि आमजन को आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पडे। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगीं। उन्होनें कहा कि डेंगू से प्रभावित होने वाले सम्भावित स्थलों का चयन करके शीघ्र्र वहां सफाई व फाॅगिगं की व्यवस्था की जाए ताकि डेंगू का लारवा न पनप पाए।
इस अवसर पर उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि सामुहिक रूप से आपसी समन्व्यय और सामंजस्य से गत वर्ष की अपेक्षा और अधिक तत्परता से कार्य करके डेंगू पर नियन्त्रण करने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएगें। उन्होनें सम्बन्धित विभाग को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि वह डेंगू फैलने वाले स्थलों अथवा हाॅट-स्पाॅट को चिन्हित करके उनकी शीघ्रता से सफाई करवाना सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने नगर पार्षदों से आग्रह किया कि वह अपने वार्डों में पूर्ण स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रभावी ढंग से रणनिति तय करें और गंदगी फैलाने वाले लोगों पर निगरानी रखंे ताकि गंदगी व पानी का ठहराव न हो। उन्होनें कहा कि गंदगी फैलाने वाले लोगों के चालान भी किए जाएगें और प्रयास किए जाएगें कि विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी. कैमरे स्थापित किए जाएं।
उन्होने कहा कि डेगू के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होने स्वंय सेवी सस्थाओं से आग्रह किया कि वह डेंगू नियंत्रण के लिए अपनी प्रभावी भूमिकाओं का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त सुखद आश्चर्य की बात है कि स्वंयसेवी अथवा सामाजिक सस्थाओं द्वारा डेंगू नियन्त्रण के लिए स्वंय फोगिंग मशीनें इत्यादि खरीद कर आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा करने की पेशकशें की जा रही है।
उन्होने मार्च माह से फोगिंग आरम्भ करने के दिशानिर्देश देते हुए कहा कि फोगिंग मशीनों को चलाने के लिए और अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि व्यापक रूप से कार्य किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीके. चैधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सचेत है और हर सम्भव संसाधनों से इस बीमारी पर नियंत्रण करने के लिए विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, सम्बन्धित विभागों, पार्षदों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वंय सेवी संस्थाओं का सहयोग इसे पनपने से पूर्व ही नष्ट करने में कारगर भूमिका का निर्वहन करेगा।
इस अवसर पर एएसपी. भागमल, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह, बीडीओ. सदर गौरव धीमान, डा. प्रविन्द्र सिंह के अतिरिक्त विभिन्न सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी तथा नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी व स्थानीय पार्षद, विभिन्न स्ंवयसेवी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *