सम्बन्धित मतदान केन्द्र में जाकर दर्ज करवा सकते है अपना नाम
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर बिलासपुर प्रियंका वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 23 और 24 फरवरी को सभी छुटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन किए जाने की जानकारी देेते हुए बताया कि इस कैंप के अन्तर्गत जो मतदाता फोंटोयुक्त सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के दौरान मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने से किसी कारणवश छुट गए थे अथवा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है, वे अपना नाम सम्बन्धित मतदान केन्द्र में जाकर दर्ज करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता आगामी लोक सभा निर्वाचन -2019 मे अपने मताधिकार से वंछित न रह सके इसके लिए विशेष कैंप में कोई भी मतदाता अपने मतदान केंन्द्र पर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करने के साथ मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने व मतदाता सूची से अपात्र व मृत व्यक्तियों के नाम हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर नाम स्थानांतरित करवाने हेतु समुचित प्रारूप (फार्म) भर कर दावे व आक्षेप सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंनें बताया कि जो मतदाता अपना मतदाता सूची में पक्ष जानने में असमर्थ है उनके नाम सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा समक्ष पढ़कर सुनाये जाएगें। उन्होंनें बताया कि सभी मतदाताओं को यह भी सूचित किया जाता है कि केवल मतदाता फोटो पहचान पत्र होना ही किसी व्यक्ति का मताधिकार की गांरटी नही देता बल्कि नागरिक का नाम सम्बन्धित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज होना भी अनिवार्य है। उन्होनें कहा कि सभी छूटे हुए पात्र मतदाताओं से अनुरोध है कि अपना नाम मतदाता सूची मे अवश्य दर्ज करवाना सुनिश्चित कर लें।