जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला के 275 बूथों में पिलाई जाएगी पोलियो की दवाई। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में 10 मार्च को पांच वर्ष तक के 31 हजार 62 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशावर्कर, अध्यापक व आयुर्वेदिक विभाग के 11 सौ से भी अधिक कार्यकर्ता अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करेगें। उन्होनें बताया कि सम्भावित क्षेत्रों विशेतया झुन्गी- झोपडियां, प्रवासियों की रिहाइसी क्षेत्रों इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा पोलियों की दवाई पीने से वंचित न रह जाए।
उन्होनें कहा कि 10 मार्च को जिला के क्षेत्रीय चिकित्सालय के अतिरिक्त सिविल अस्पताल घुमारवीं, बरठीं व घवाण्डल और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों व 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 121 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह दवाई पिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि 10 मार्च को विभिन्न स्थलों पर शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा तथा सफर करने वाले 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए बस अड्डों अथवा बस ठहराव स्थलों पर भी दवाई पिलाने की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीके. चैधरी ने लोगों से आग्रह किया कि 10 मार्च को अपने समीप के पोलियो बूथ में 5 साल तक के बच्चों को आवश्य पोलियो की दवाई पिलाएं ताकि कोई भी बच्चा अपंगता का शिकार न हो।
इस अवसर पर विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।