नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-फारवर्ड ब्लाक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
सुरक्षा बलों/ सैनिकों, भूस्खलन में सैनिकों के शहीद होने व पार्टी के पूर्व सचिव कैप्टन श्याम सिंह जयसवाल के अकस्मात् निधन पर 2 मिनट का मौन रखा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-फारवर्ड ब्लाक पार्टी की हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कोठीपुरा, बिलासपुर में हुई, जिस की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष जेजे सिंह ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव हेत राम शर्मा, सचिव बालक राम शर्मा, योगराज शर्मा, राजेन्द्र पाल काशव, गुरूदेव ठाकुर, मित्रदेव सिंह, चमन लाल ठाकुर, जिया लाल गौतम, करनैल सिंह, बलराज सिंह, चन्दन धीर व अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की।
बैठक में पिछले सप्ताह कश्मीर में 46 शहीद सुरक्षा बलों/ सैनिकों, किन्नौर मे हुये भूस्खलन में 6 सैनिकों के शहीद होने व शिमला से पार्टी के पूर्व सचिव कैप्टन श्याम सिंह जयसवाल के अकस्मात् निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। जेजे सिंह ने कहा कि जो नेता आज कह रहे हैं कि सेना को खुला हाथ दे दिया है, वह हमें बताये गे कि 2014 के बाद सैनिकों को कौन से नये अधिकार दिये हैं… क्या सैनिकों को अब गोली चलाने का अधिकार दिया है यदि हाँ, तो क्या वह अधिकार पहले नहीं थे? भाषणों में कहना कि सेना को खुला हाथ दे दिया है, ढकोंसला मात्र है।* सरकार ने सैनिकों से पहले गोलियाँ छीन कर रबड़ की गोलियाँ थमा दी परन्तु कमाल तो तब हो गया जब सैनिकों से रबड़ की गोलियाँ चलाने का अधिकार भी छीन लिया। क्या सरकार ने अब सैनिकों को गोलियाँ चलाने व हालत के हिसाब से स्थिति से निपटने के लिए “संसद” से स्पैशल पावर के अधिकार देने का आदेश या अध्यादेश पास कर दिया है ? यदि नहीं तो सरकार झूठ बोल रही है, सैनिकों के साथ-साथ राष्ट्र की जनता की भावनाओं को भी छल रही है। शहीद जवानों के परिवारों के साथ किस प्रकार का गन्दा व्यवहार नेतागण करते हैं वह आज के नेताओं के व्यवहार से स्पष्ट हो गया है… नेताओं का यह कहना कि सैनिक तो होता ही है मरने के लिए उन की नीच मानसिकता दर्शाता है। परन्तु दोषी नेताओं से अधिक जनता है जो राष्ट्र भक्ति के स्थान पर पार्टियों व व्यक्ति विशेष की भक्ति में लगी रहती है… ध्यान रहे लुभावने व लच्छेदार वायदे कभी भी राष्ट्र को प्रगति प्रदान नहीं कर सकते- अच्छे दिन आयेंगे, प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियाँ मिलेंगी, काला धन वापिस आयेगा, दाऊद को ले कर आयेंगे, धारा 370 हटेगी- कैसे, कब व कैसे होगा का जवाब नेताओं व सरकारों के पास है ही नहीं ? बैठक में राष्ट्र के बदलते परिवेश व हालातों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकतर पार्टीयाँ राष्ट्रवाद के नाम पर राष्ट्र की जनता को बरगलाने व जुमलेवाजी करने में ही व्यस्त रहती हैं। आज के अधिकतर नेता व पार्टीयाँ सत्ता व वोट बैंक के लिए जनता को धर्म, जाति, भाषा व लिंग आदि के नाम पर लड़ाने व बाँटने की कोशिश में ही रहती हैं। आवशयकता है तर्क के साथ समाधान व समय सीमा तय करने की… पूछने व प्रश्न करने का हक़ जनता का है परन्तु पूछने की जगह पार्टी भक्ति में हाथ जोड़ कर नेताओं के सामने जी हजूरी करने वाले राष्ट्र भक्त हो ही नहीं सकते। बैठक में आगामी लोक सभा चुनावों के मध्यनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिन सपनों को साकार करने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने पार्टी का गठन किया था उन्हीं मुद्दों के संग हम लोकसभा के चुनावों में उतरें गे। युवाओं को सम्मानजनक रोज़गार, पूर्व सैनिकों को पूरा हक़ सही वन रैंक वन पैंशन, कंर्मचारियों की ‘पुरानी पेंशन’ पुन: लागु करना, किसानों को सही एमएसपी का अधिकार, जाति-धर्म के आधार पर असमानता वाली दोहरी नीति समाप्त करना, युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाली ‘कांट्रेक्ट नीति’ का अन्त, जनता को ‘ट्रिपल एस’ – निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें व समाजिक सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने के साथ-साथ आज की सरकार द्वारा आर्थिक साम्राज्यवाद (सामन्तवाद का नयी स्वरूप) को बढ़ाने वाली नीतियों को जड़ से उखाड़ फैंकना ही पार्टी का लक्ष्य होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लोकसभा के चुनावों के लिए जनता से ही नाम माँगे जायेंगे। जो नौजवान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस- फारवर्ड ब्लाक की विचारधारा व जन-मानस की सेवा करने का जज़्बा रखते हों वह पार्टी से टिकट लेने के लिए आवेदन करने के लिए AIFB.HP@GMAIL.COM या 7503045859/ 9459357332 पर सम्पर्क करें। उम्मीदवारों के चयन, प्रचार व विस्तार हेतु पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुँचने आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।