• Mon. Nov 25th, 2024

पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित

Byjanadmin

Feb 23, 2019

अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की ओर से कोठीपुरा में कार्यक्रम का आयोजन

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की ओर से पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उद्देश्य से कोठीपुरा में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्षा एवं समाजसेविका बिजली महंत की अगवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाई तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान कोठीपुरा बाजार में एक रैली भी निकाली गई। अपने संबोधन बिजली महंत ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के दुश्मनों ने कायरता का परिचय दिया है। भारतीय सेना इससे डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में शांति और भाईचारे से दुश्मनों को सेना कड़ा जबाव देगी। बिजली महंत ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कृत्य का बदला लेने की मांग की है। वहीं, भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रवक्ता मुनीर अख्तर लाली ने कहा कि ऐसी
ताकतें मुस्लिम समुदाय को बदनाम करती हैं जबकि इस्लाम में ऐसी राक्षस प्रवृति के लोगों के लिए कहीं कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ऐसी ताकतों का मुंह तोड़ जबाव देने के लिए सक्षम है। वहीं अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति के प्रैस प्रवक्ता तनुज सोनी ने बताया कि अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति समय-समय पर विभिन्न जागरूकता अभियानों के चलते समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता
अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए क्लीन बिलासपुर, ग्रीन बिलासपुर के तहत बिलासपुर नगर और पूरे जिले को साफ सुथरा बनाने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से आए प्रतिनिधियों ने बिलासपुर को साफ
रखने की शपथ भी ग्रहण की। तनुज सोनी ने बताया कि गर्मियों का मौसम दहलीज पर है तथा जिले से डेंगू का कहर रूका है लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी से यदि सभी लोग स्वच्छता में सहयोग करेंगे
तो इस रोग से सही ढंग से निपटा जा सकता है। इसके लिए समिति घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर कैप्टन बालक राम शर्मा, नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला बाल्मिकी सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोठीपुरा पंचायत प्रधान राजकुमार, उपप्रधान जगदीश कुमार, पंतजलि समिति से रमेश कुमार, बीडीसी अनिल ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा मंजीत कौर, अधिवक्ता परवेश चंदेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *