• Mon. Nov 25th, 2024

मैन पॉवर व प्रशिक्षित कर्मचारियों के बारे में उद्योगों को किया जागरुक

Byjanadmin

Feb 23, 2019

ठेकेदारी प्रथा व दो नंबर के झंझटों से मिलेगी निजात

हिमालय कालेज काला अंब ने बताई सरकारी योजनाएं

जनवक्ता ब्यूरो, बद्दी

हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात करने व कारखानों में मैन पावार उपलब्ध कराने को लेकर बददी के एमजी रिजेंसी परिसर में एक उद्योग सैमीनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट के हिमालयन ग्रुप आफ कालेज ने आयोजित किया था जिसमें बीबीएन के कई उद्योग प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालय गु्रप आफ प्रैाफैशनल संस्थान के वाईस चेयरमैन विकास बंसल ने की वहीं मु य वक्ता के तौर पर प्रियंका अरोडा उपस्थित हुए। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रम बिंदल, महामंत्री राजीव कंसल, नेत्र प्रकाश कौशिक व गत्ता उद्योग संघ के महामंत्री अशोक राणा ने विशिष्टि अतिथि के तौर पर शिरकत की। वक्ता प्रियंका अरोडा ने अपने संबोधन में भारत सरकार के नीम कार्यक्रम (नेशनल इंपलोयबिलिटी एनहांसमेंट मिशन) के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने बताया कि हम किस प्रकार अपने उद्योगों में तीन साल के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी समायोजित कर सकते हैं। यह कर्मचारी ईएसआई व पीएफ के बिना भी ग्रुप इंसोरेंस में कवर हो सकेंगे। प्रियंका ने आगे कहा कि इससे हम जहां नए युवाओं को भरपूर रोजगार दे सकेंगे वहीं उनकी लायबिलिटी की चिंता भी समाप्त हो जाएगी। यही नहीं उद्योगों को ठेकेदारी प्रथा के झंझटों व कानूनों की अवहेलना करने के चक्करों से भी मुक्ति मिलेगी। इसमें सब कार्य एक नंबर में होगा और ट्रेनी कर्मचारी को कुछ भी होता है जो इस चिंता से भी निजात मिल जाएगी। विकास बंसल ने सभी उद्यमियों से भारत सरकार की इन उद्योगपरक लाभदायक योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया ताकि हम भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के महामंत्री राजीव कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्र प्रकाश कौशिक, बददी इकाई के अध्यक्ष संजय बतरा, अखिल मोहन, पवन, किशोर ठाकुर, तरसेम शर्मा, यशपाल धीमान, गत्ता उद्योग संघ सचिव अशोक राणा, धर्मेंद्र ठाकुर, महेंद राजपूत, रजनीश शर्मा, बरोटीवाला इकाई के महामंत्री अजय चौहान, संजीव, गुरमिंद्र, लवली कमल, प्रवेश पुरी, राजेश कुमार, विद्या सागर, दिनेश कुमार, रामकरण, वीरेंद्र कुमार, अजय सिंह, रामपाल डोगरा, सुरेश गर्ग, सुनील कुमार, विजय धीमान, पकंज कुमार सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *