जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
नगर के वार्ड नंबर आठ डियारा सेक्टर में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह लोगों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा मंजीत कौर ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने अपने दोहों और पदों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। सही मायनों में देखा जाए तो मानवतावादी मूल्यों की नींव संत रविदास जी ने ही रखी। वे समाज में फैली जातिगत, ऊंच नीच के धुर विरोधी थे, और कहते थे कि सभी इंसान ईश्वर की संतान है, जन्म लेकर कोई जात लेकर पैदा नहीं होता। यही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते हैं कि जहां किसी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेद भाव न हो। उन्होंने कहा कि आज भी गुरू रविदास महाराज जी के कथन प्रासंगिक है। उन्होंने समस्त समुदाय से उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आहवान किया। वहीं कार्यक्रम आयोजक दुर्गी देवी व अमरजीत कौर ने लोगों से नशे से दूर रहने का आहवान किया तथा कहा कि बेहतर समाज की कल्पना तभी हो सकती है जब समाज में से ही नशे को दूर किया जाए। इसके लिए सभी को एकजुटता से आगे आना होगा। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व पार्षद शारदा देवी, दुर्गी देवी, कांशी राम, सरवण, अमरजीत कौर, जोगेंद्र सिंह सीटू व विजय कुमार और पूनम आदि ने अहम भूमिका निभाई।
बाक्स-
इस दौरान पुलवामा में आतंक का शिकार हुए सेना के जवानों की आत्मा की शांति के लिए गुरू महाराज के समक्ष कामना की गई तथा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।