राहुल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए शुरू हुई परिवर्तन यात्रा : बंबर ठाकुर
स्वारघाट में पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए बम्बर ठाकुर
देहला उन्ना में अनुराग का पुतला जलाते बम्बर ठाकुर समर्थक
रविवार को काफिले के साथ बंबर ठाकुर ऊना की ओर रवाना
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर द्वारा पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शुरू की गई परिवर्तन यात्रा के तहत रविवार को करीब 150 गाडिय़ों के काफिले के साथ वे ऊना की ओर रवाना हुए। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष धीमान ने बताया कि मोदी हटाओ राहुल लाओ नारे के साथ जयघोष करते हुए यह काफिला सुबह सात बजे रवाना हो गया। नौणी व कल्लर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काफिले का भव्य स्वागत किया। जब काफिला स्वारघाट पहुंचा तो वहां पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बंगा व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का पहली बार स्वारघाट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। स्वारघाट में सांसद अनुराग का पुतला भी फूंका तथा केंद्र की एनडीए व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां पर स्थानीय जनता और पत्रकारों से रूबरू होते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि संसद के भीतर सांसद अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। ठाकुर ने कहा गांधी परिवार में सोनिया गांधी बलिदान की मूरत है जबकि इसी परिवार के दो दिग्गजों ने बलिदान देकर देश की एकसूत्र में पिरोने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सांसद सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तो जिले के चार सौ बूथों पर उनके पुतले फूंके जाएंगे। जिसका सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई से लताड़े जा चुके सांसद अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में फ्लाप साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में ऐसा कोई भवन या निशानी नहीं है जो अनुराग ठाकुर की देन हो। तीन बार सांसद बन चुके अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर की जनता के साथ विश्वासघात किया। जिसका जीता जागता प्रमाण उनका एम्स को हमीरपुर ले जाने वाला बयान है। उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि भाजपा की करनी और कथनी में दिन रात का अंतर है। लिहाजा आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को पैवेलियन की राह दिखाकर ही दम लेंगे। संतोष वर्मा ने बताया कि स्वारघाट के बाद परिवर्तन यात्रा श्री नयना देवी जी पहुंची जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मां के चरणों में शीश नवाने के बाद बंबर ठाकुर ऊना की ओर रवाना हुए। बैहल में
काफिले का भव्य स्वागत किया गया।