जिला के चार खंडों से अलग अलग कर्मचारियों ने इस शिविर में लिया भाग
सीआरपीएफ के शहीद जवानों में से अधिकतर लोग नई पेंशन स्कीम योजना के तहत आते थे जिनके परिवारों को नाम मात्र पेंशन से ही गुजारा करना होगा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर द्वारा पुलवामा में शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रूप में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें जिला के नई पेंशन स्कीम के कर्मचारियों ने अपना रक्त दान देकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।रक्तदान महा शिविर की अध्यक्षता न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्धन के द्वारा की गयी। जिला के चार खंडों से अलग अलग कर्मचारियों ने इस शिविर में भाग लिया ।शिविर में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के संगठन प्रमुख हुआ संस्थापक अश्वनी राणा वा राज्य मुख्य संयोजक जगदेव चौहान,राज्य मुख्य ऑडिटर प्रदीप कुमार ,राज्य सह सचिव जावेद इक़बाल उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला प्रधान राजेंद्र वर्धन ने बताया कि सीआरपीएफ के शहीद जवानों में से अधिकतर लोग नई पेंशन स्कीम योजना के तहत आते थे जिनके परिवारों को नाम मात्र पेंशन से ही गुजारा करना होगा।उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना के कर्मचारी किसी भी सामाजिक सरोकार में अपनी उपस्थिति बढ़-चढ़कर दर्ज करवाते हैं तथा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती कि उनकी स्मृति में इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि नई पेंशन योजना के मर्म को समझने के लिए हमारा सहयोग करें ताकि समाज में व्याप्त इस दोषपूर्ण पेंशन प्रणाली को समाप्त करके पुरानी पेंशन योजना बहाल कर के सीआरपीएफ और समस्त कर्मचारी अधिकारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। बैठक में एच पी एस एल ए के प्रधान श्री नरेश ठाकुर, नई पेंशन कर्मचारी महासंघ के संस्थापक सदस्य अश्वनी राणा सदर खंड बिलासपुर के प्रधान शशि पाल शर्मा घुमारवीं खंड के प्रधान खूब सिंह ,झंडुत्ता के प्रधान अक्षय कालिया ,जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह ठाकुर, बी आर सी संजीव कुमार, बसन्त ठाकुर पी टी एफ जिला महासचिव व महिला विंग से नीना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा उन्होंने रक्तदान करके शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान करने वाले कर्मचारी मीना शर्मा , खूब सिंह, प्रदीप कुमार ,जावेद इकबाल ,अश्वनी राणा ,राजेन्द्र वर्धन अब्दुल रशीद, शमीम मोहम्मद ,सुशील कुमार, बलवंत ठाकुर ,संजीव कुमार, हेमराज, रोशन लाल, रवि कांत कौशल, भूपेंद्र संख्यान, जगदेव चौहान, नरेश ठाकुर ,जगदीप कुमार, सतपाल ठाकुर ,भूपेंद्र ठाकुर, दीपक कुमार, अजय कुमार,आदर्श गौतम, संजीव कुमार ,कुलदीप सिंह ,विजय कुमार शर्मा,संजय कुमार तथा अजय जयसवाल इत्यादि थे। शिविर में डॉ अंकुर धर्माणी ब्लड बैंक के इंचार्ज,भावना ठाकुर स्टाफ नर्स टीम सदस्य कमल किशोर मेहता सीनियर लैब टेक्नीशियन, मनोज कुमार सीनियर लैब टेक्निशियन ब्लड बैंक ,सुरेश कुमार सीनियर लैब टेक्नीशियन ,मनोज कुमार लैब टेक्नीशियन आरसीटीसी, श्यामलाल राठौर ने अस्पताल की तरफ से अपने सहभागिता दर्ज करवाई।