• Mon. Nov 25th, 2024

किसानों को सक्षम बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना निभाएगी कारगर भूमिका-राजीव कुमार, ए.डी.एम.

Byjanadmin

Feb 24, 2019


58,889 किसानों परिवारों ने करवाया पंजीकरण- डा.डी.एस.पंत

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
किसान को पुरी तरह से सशक्त और सक्षम बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कारगर भूमिका का निर्वाहन करेगी यह बात अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजीव कुमार ने जिला स्तरीय प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस योजना से वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के प्रधानमन्त्री के लक्ष्य को न केवल बल मिलेगा अपितु हर वर्ष देश के करोडों 2 हैक्टर से कम भुमि वाले सीमांत व लघु पात्र किसानों के खाते में 6 हजार रूपये की राशि सीधे तौर पर डाली जाएगी।
उन्होनें कहा कि जिला बिलासपुर में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रसाशन द्वारा लगभग 70 हजार आवेदन पत्र किसानों को उपलब्ध करवाये गए जिसमें से 58,889 किसानों परिवारों ने प्रसाशन द्वारा स्थापित पंजीकरण केन्दों में इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करवाया। उन्होंनें कहा कि 43 हजार 8 सौ 73 आवेदन पत्रों की अभिपुष्टि करके इनमें से 24 हजार 3 सौ 90 किसानों आवेदनों को प्रधानमन्त्री किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है और यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है।
उन्होंनें इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की आर्थिकी कृषि पर निर्भर है सरकार द्वारा किसानो की आर्थिक दशा की बढ़ोतरी के लिए अनेकों योजनाए चलाई जा रही है। उन्होंनें किसानों से आह्वान किया कि वह इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डा0 डी एस पंत ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को देते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानो की आय को दोगुना करने के लिए न केवल विभिन्न योजनाए ही चलाई जा रही है अपितु अनेको योजनाओं पर उपदान उपलब्ध करवाकर किसानों को लाभाविंत किया जा रहा है।
उन्हांेनें कहा कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकरण, अभिपुष्टि व अपलोडिंग के कार्य को तीव्रता देने के लिए उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया के मार्ग दर्शन से जिला के समस्त उपमण्डल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्यों व अन्य पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की अहम भुमिका रही। इस समारोह पर जिला की विभिन्न पंचायतों के 100 से भी अधिक किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा डा0 प्रकाश ठाकुर, उपपरियोजना निदेशक डा0 देशराज, विषयवाद विशेषज्ञ सदर डा0 राजेन्द्र शर्मा, झण्डुत्ता डा0 अशोक चन्देल, घुमारवीं डा0 रवी शर्मा के अतिरिक्त कृषि विभाग के विकास व प्रसार अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *