अभी तक विभिन्न टीमों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किए 4 मेडल हासिल
मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदेश को दिए
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वर्ष 2019 के शुरू में ही अभी तक हिमाचल हैंडबाल के इतिहास में महिला हैंडबाल की विभिन्न टीमों ने 4 मेडल विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किए। साल के पहले ही महीने में हिमाचल प्रदेश स्कूल अंडर 14 की लड़कियों के टीम ने हिसार में रजत पदक जीता तो वही अंडर 19 में टीम ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्वर्ण पदक जीता। जनवरी माह में सोलापुर महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय प्रतियॉगीता में भी हिमाचल की महिला टीम ने रजत पदक हासिल किया। और अब अखिल भारतीय अंतर महाविधायल प्रतियॉगीता में भी महिला टीम ने बेहतरी प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया। हिमाचल की विभिन्न महिला टीमों को मेडल दिलाने में जहां सभी खिलाड़ियों का योगदान है वहीं मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ियों का भी अहम योगदान रहा है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदेश को दिए है व उन्हीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों मेनिका पाल, निधि शर्मा, बबिता ठाकुर, शैलजा शर्मा, ज्योति, शिवानी गौतम, दीक्षा ठाकुर, शिवानी, प्रियंका ठाकुर, दीपा ठाकुर व शालिनी ठाकुर के दम पर ही हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबाल टीमों ने 2019 के शुरू में ही इतने मेडल हासिल किए है। हैंडबाल में मेडल जीत कर लाने में खिलाड़ियों, टीम कोच, मैनेजर, हैंडबाल संघ को बधाईयों का तांता लगा है। व्यास नगर समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपप्रधान अविनाश कपूर, सचिव लोकेश कौशल, कोषाध्यक्ष राज कुमार, मुनीश, चमन गुप्ता, व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल, महासचिव नवीन थाकिर, कोषाध्यक्ष तरुण टाडू, उपाध्यक्ष कुलभूषण चब्बा, सचिव नवेन्दु बंसल, विकास टेसू, आशीष ठाकुर, अंकुश ठाकुर, व्यास सिविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, केसर शर्मा, राज वर्मा, समपर्ण समाजिक संस्था के अध्यक्ष राज वर्मा, आशुतोष, हरीश, संदीप, श्री रामनाटक समिति के अध्यक्ष अविनाश कपूर, गोपाल शर्मा, कृष्ण कांत, निशांत, यजुविन्दर, विनोद आदि ने प्रत्येक टीमां के खिलाड़ियों, उनके कोच, में मैनेजर मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी व हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ को मेडल जीतने पर बधाई दी है व आशा जताई है कि इसी तरह आगे भी ये टीमें मेडल जीत कर बिलासपुर व हिमाचल के नाम रोशन करते रहेंगे।