• Sat. Nov 23rd, 2024

दो कमरों का मकान जल कर राख

Byjanadmin

Feb 24, 2019


बड़ा हादसा होने टला करीब 3 लाख का नुकसान

जनवकता ब्यूरो, मंडी
बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा क्षेत्र की लुहाखर पंचायत के बरालनु गांव के हंसराज का मकान शनिवार देर रात जल कर राख हो गया। जिस समय घर में आग लगी तो परिवार घर की नीचे वाली मंजिल में सो रहा था। जैसे ही परिवार को किसी धमाके की आवाज सुनाई दी तो परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। उन्होंने देखा कि घर के ऊपर वाली मंजिल पर आग लगी है। वही परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाले लोगों को दी। परिवार के सदस्यों ने मिलकर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता मकान के दो कमरे जल कर पूरी तरह से राख हो चुके थे। अगर आग पर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। आप को बता दें कि पीड़ित हंसराज किन्नौर जिला में बेलदारी का काम करता है। परिवार आईआरडीपी श्रेणी से संबंध रखता है। अग्निकांड की इस घटना से करीब तीन लाख के नुकसान का आंकलन लगाया गया है। वार्ड पंच दयाराम ने बताया कि देर रात 11 बजे मौके पर पहुँच देखा की हंसराज के मकान में आग लगी है। मौके पर स्थानीय लोगो की सहायता से जब तक आग पर काबू पाया जाता मकान पूरी तरफ से जल चूका था। उन्होंने कहा कि परिवार बीपीएल श्रेणी से सबंध रखता है। प्रसाशन उन्हें उचित सहायता दे। लुहाखर पंचायत के प्रधान बंशीधर ने बताया कि नुकसान के आंकलन के लिए मौके पर क्षेत्र के पटवारी को बुलाया गया है। परिवार को जल्द फौरी राहत के साथ उचित राशि दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *