• Sat. Nov 23rd, 2024

देश व प्रदेशों की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में : डा. तेज प्रताप पांडेय

Byjanadmin

Feb 25, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
इस समय देश व प्रदेशों की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है, उसकी कमी को आम आदमी पार्टी पूरा कर रही है। लोकसभा सीटों के चयन का काम अंतिम दौर में है। शीघ्र ही हिमाचल में बड़े आंदोलन का शंखनाद होगा। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. तेज प्रताप पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में पार्टी के चल रहे विकास के मॉडल के आधार पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में समाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए लोगों को किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। सीधे मिस कॉल करने पर उनके घर कर्मचारी आकर फार्म भरते है तथा उनका काम होता है। किसी तरह की बीमारी हो, उसका जांच व इलाज मुफ्त होता है। मुहल्ला क्लीनिक चल रहा है वहीं दैनिक मजदूरी 500 रूपये मिल रहे है तथा 50 हजार हेक्टेयर के हिसाब से फसल क्षति मुआवजा मिल रहा है। केंद्र में आप की सरकार बनेगी तो यह सब काम देश भर में भी होगा। गरीबों, मजदूरों, किसानों व नौजवानों को उनका हक तथा महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर जनता से वोट लिए । सत्ता में आते ही वादे जुमले बन गये । पढ़े लिखे नौजवानो को पकौड़े बेचने की बात कहकर भद्दा मजाक किया जा रहा है लेकिन कोई भी इस बात को नहीं बोलता। रोजगार सृजन मे सरकार बुरी तरह फेल रही है। आम आदमी पार्टी इसी को मुददा बना कर चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा के चुनाव निकट देख कर जनता को प्रलोभन देना शुरु कर दिया है लेकिन जनता समझ चुकी है । जो गलती 2014 मे हुई वह 2019 में नही होगी। हिमाचल में भी भाजपा की सरकार है जो दोनों हाथों से जनता को लूट रही है । प्रदेश सरकार ने भी बिजली व सीमेंट के रेट बढा कर जनता को परेशानी पैदा कर दी है । उन्होंने कहा कि अब तय है कि आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रुप में जनता के हित के काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *