प्रथम जलेब 5 मार्च को, मध्यम जलेब 8 मार्च, 2019 को तथा अंतिम जलेब मेले के समापन अवसर पर 11 मार्च को आयोजित की जायेगी
जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आज अंतर्राष्टीय शिवरात्रि महोत्सव-2019 के आयोजन के संबंध में आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 5 से 11 मार्च तक किया जायेगा । उन्होंने बताया कि महोत्सव की प्रथम जलेब 5 मार्च को, मध्यम जलेब 8 मार्च, 2019 को तथा अंतिम जलेब मेले के समापन अवसर पर 11 मार्च को आयोजित की जायेगी । उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में निकलने वाली जलेब को और आकर्षक बनाए जाने के प्रयास किए जायेंगे तथा जलेब में बुढला दल, सराज, चैहार घाटी, तुंगल तथा लुडडी की झांकी निकाली जायेगी ।
उन्होंने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव को अंतर्राष्टीय स्तर का दर्जा प्रदान करने की अधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसके लिए समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने प्रदेश सरकार का आभार जताया ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 6 सांस्कृतिक संध्याओं के बजाए 4 सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जायेगी तथा दो संध्याओं पर व्यय होने वाली राशि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दी जायेगी । उन्होंने बताया कि लोग इसके लिए स्वेच्छा से भी धन एकत्रित कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि महोत्सव में 215 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है । महोत्सव के दौरान देवताओं के ठहरने तथा आदर-सत्कार के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी जिसमें कुछ खेल प्रतियोगिताएं आरंभ हो चुकी है । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष मंडी जिला के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों की आॅडिशन प्रक्रिया जारी है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष मुख्य अतिथि के अलावा अन्य को एक जैसी पगड़ियां प्रदान की जायेगी । श्री ऋग्वेद ठाकुर ने बताया हर बार की तरह इस वर्ष भी सरस मेले तथा विभागीय प्रदर्शनियां का आयोजन इंदिरा मार्केट की छत पर किया जायेगा । उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को भी सुचारू बनाया जायेगा तथा इस कार्य के लिए 60 कर्मी तैनात किए जा रहे हैं तथा हर दो घंटे बाद वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी । उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में नई पहल करते हुए कन्या पूजन का आयोजन 9 मार्च को किया जायेगा जिसमें 1008 कन्याओं का पूजन किया जायेगा । इच्छुक कन्या पूजन दाता 5100 रूपये का पंजीकरण शुल्क अदा कर कन्या पूजन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि मंडी शहर के हर घर में महोत्सव का निमंत्रण दिया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित महोत्सव समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे