• Mon. Nov 25th, 2024

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न

Byjanadmin

Feb 25, 2019

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रदांजली दी गई

बैठक में आरक्षण और एसएसटी कानून को खत्म करने बारे,राजपूतों को संगठित करने बारे विशेष रूप से चर्चा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष कमल ठाकुर की अध्यक्षता में बिलासपुर स्थित गुरुद्वारा में सम्पन्न हुई | इस बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के मोहाली (पंजाब) के उपाध्यक्ष राजेश सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे जबकि प्रदेश संगठन मंत्री राज वर्मा व विशाल सोनी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे | प्रदेश संगठन मंत्री राज वर्मा व विशाल सोनी ने मुख्यातिथि मोहाली (पंजाब) के उपाध्यक्ष राजेश सिंह को ट्राफी एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया | बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रदांजली दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया | इसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट से जुड़े नये लोगों को नियुक्तियां दी गई और उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किये गये | बैठक में नयना देवी ब्लॉक के प्रचार मंत्री रोहित ठाकुर के क्षत्रिय समाज के उत्थान में सराहनीय कार्य को देखते हुए जिला मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति दी गई | बैठक में आरक्षण और एसएसटी कानून को खत्म करने बारे,राजपूतों को संगठित करने बारे विशेष रूप से चर्चा की गई |
इसके बाद पुलिस विभाग से सम्बन्ध रखने वाले अमित ठाकुर ने उपस्थित लोगों को 112 इण्डिया एप की जानकारी दी | अमित ठाकुर ने बताया कि पुलिस, एम्बुलेंस,वुमन हेल्पलाइन, फायर ब्रिगेड आदि सभी सर्विस के लिए भारत सरकार ने अब एकल इमरजेंसी एप लौंच की है | यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे इंस्टाल करने के बाद कोई भी उपरोक्त किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में 112 एप पर बटन दबाकर मदद ले सकता है |
मुख्यातिथि राजेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान में इंटरनेट, टीवी आदि के चलते आज युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को भूलती जा रही है। यदि हम हिन्दू संस्कृति को बचाने के लिए सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में रीति-रिवाज इतिहास में गुम हो जाएंगे । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट इस दिशा में विशेष कदम उठा रही है ताकि हिन्दू रीतिरिवाजो और संस्कृति को बचाया जा सके |
प्रदेश संगठन मंत्री राज वर्मा व विशाल सोनी ने कहा कि वर्तमान में भारत की आरक्षण निति दोषपूर्ण है | आरक्षण का आधार जाति नहीं, बल्कि आर्थिक होना चाहिए और यह भी सीमित समय के लिए होना चाहिए । उन्होंने कहा कि वर्तमान में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चाहे वे पिछड़ी जातियों से हों, अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति से, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन जातियों में जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं उन्हें ही इसका लाभ मिल रहा है। ऐसे में इस दिशा में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

ये रहे उपस्थित

जिला महासचिव नीरज चंदेल, जिला संगठन मंत्री मनोज पटियाल , जिला महामंत्री विक्रम चन्देल , जिला मीडिया प्रभारी रोहित ठाकुर, सदर ब्लॉक उपाध्यक्ष अंजेश चन्देल, नयना देवी ब्लॉक उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, झंडूता ब्लॉक उपाध्यक्ष शशिपाल चंदेल , अरुण वर्मा व शिवेंद्र वर्मा , बलदेव राज, अजय कुमार, सुनील कुमार चंदेल, विक्रम परमार, ज्ञान चंद, सुरजीत ठाकुर, देवी राम आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *