हिमाचल कोकिला रीना धीमान को सम्मानित करते विधायक रामलाल ठाकुर
रीना धीमान के गीत ने कीं कलाकारों व दर्शकों की आंखें नम
नैना देवी विस क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर थे मुख्य अतिथि
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी जैसे ही गीत प्रसिद्ध गायिका रीना धीमान ने गाना आरंभ किया जिला परिषद हॉल में बैठे सभी कलाकारों व दर्शकों की आंखें नम हो गई । हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी अटैक के बाद हर किसी का मन भावनात्मक रूप से उन शहीदों के साथ जुड़ा हुआ था और ऐसे में हिमाचल कोकिला कही जाने वाली रीना धीमान ने बिना किसी साज के जब अपने मधुर कंठ से यह गीत सुनाया तो निश्चित रूप से माहौल गमगीन हो गया। यह अवसर था हिमाचल एकता मंच द्वारा जिला परिषद हॉल बिलासपुर में किए गए शाने-बिलासपुर सम्मान समारोह का। जिसमें नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि अमित कुमार चंदेल व पवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। समारोह में समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, संस्कृति, साहित्य व रंगमंच के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन कर रही बिलासपुर की कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा गायन व मॉडलिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस दौरान मंच संचालन शिमला की आरती शर्मा ने अपने दिलकश अंदाज के साथ किया। हिमाचल एकता मंच के संस्थापक व अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रामलाल ठाकुर ने अपने विचार रखते हुए हिमाचल एकता मंच द्वारा करवाए गए इस कार्यक्रम को एक सराहनीय प्रयास करार दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधाओं के कलाकारों को एक मंच पर खड़ा करना एक सराहनीय कदम है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज हमारी संस्कृति पर प्रहार हो रहा है, जिसे बचाने की जरूरत है। वहीं, उन्होंने अपने कलाकारी के अनुभव भी सांझा किए।
इन्हें मिला सम्मान..
लोक गायक भगवान दास, प्रसिद्ध नृत्यांगना फूलां चंदेल, गायिका रीना धीमान, टीवी एक्टर व रंगकर्मी अभिषेक सोनी, रंगकर्मी व निर्देशक अभिषेक डोगरा, कलाकार अमन त्रिवेदी, गायिका अलका राणा, साहित्यकार सुरेंद्र मिन्हास सहित कमल राजपूत, सुभाष शर्मा, योगेंद्र मलिक, सुनील, काव्य, अंशुल शर्मा, संतोष कुमारी, शर्मिला देवी, , निशांत कुमार व नरेश सोनी को सम्मानित किया गया।