• Sat. Nov 23rd, 2024

अज्ञात लोगों ने मुस्लिम समुदाय के घरों पर किया पथराव

Byjanadmin

Feb 26, 2019


उपायुक्त को घटना की जानकारी देते साबरदीन

मुस्लिम नेता साबरदीन के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

आरोप लगाया कि हथियारों से लैस होकर आए थे उपद्रवी

पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सोमवार की देर रात घुमारवीं बिलासपुर मार्ग पर चकली और बेनला-ब्राह्मणा गांव के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने मुस्लिम समुदाय के घरों पर पथराव किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। बिलासपुर में उपायुक्त से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मुस्लिम नेता साबरदीन ने बताया कि उस समय मुस्लिम समुदाय के लोग इस कदर डर गए थे कि वह घरों से बाहर नहीं निकले अन्यथा कुछ भी हो सकता था। उन्होंने बताया कि इन लोगों के हाथ में हथियार भी थे और यह वाहनों में भरकर वहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद वहां से एक पथ परिवहन निगम की बस भी वहां से निकली जिसे हल्ला मचा कर इन लोगों ने रोका और उस बस में चढ़़ गए तथा 10 मिनट के बाद उस बस को जाने दिया । उन्होंनें कहा कि वह बस में कश्मीरियों को आवाज देकर तलाश रहे थे। उन्होने कहा कि इसी दौरान एक एंबुलेंस भी वहां से गुजरी तब जाकर इन लोगों ने बस को जाने दिया। साबरदीन ने बताया कि किसी ग्रे रंग की सफारी में यह लोग आए थे। उन्होंने कहा कि यह शरारती तत्वों की साजिश है और बिना बजह सरकार तथा प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुस्लिम बस्ती के लिए संरक्षण की मांग भी की और कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए । साबरदीन ने यह भी कहा कि लगभग यह नाटक लगभग एक घंटे तक चलता रहा लेकिन उस दौरान बिलासपुर थाने का टेलीफोन नंबर भी नहीं लग पाया। उन्होंने बताया कि ना तो 100 नंबर पर बात हो पाई और ना ही फोन 222588 पर गया । उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को सूचना मिल गई होती तो शायद कुछ शरारती तत्व गिरफ्त में आ जाते । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के मुस्लिमों ने आतंकवादी घटना के बाद सबसे पहले सरकार के पक्ष में रैली निकाली थी और पाकिस्तान का पुतला जलाया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बिलासपुर में मुस्लिम और हिंदू एकता की मिसाल लंबे समय से दी जाती रही है और आपस में दोनों समुदाय मिलजुल कर रहते हैं लेकिन कुछ शरारती तत्वों को यह स्वीकार नहीं है। जो इस तरह का कार्य करके इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से देखा जाए । उपायुक्त विवेक भाटिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। उन्होने आग्रह किया कि मुस्लिम समुदायके लोग संयम रखें और कानून हाथ में न लें। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से बात करके मुस्लिम समुदाय के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *