कहा कि सभी संस्थाओं से तीन महीने में एक बार बैठक करे प्रशासन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर जिले की आठ सामाजिक संस्थाओं ने मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर से भेंट की और आग्रह किया कि प्रशासन के साथ इन संस्थाओं की एक बैठक आयोजित की जाए। इन संस्थाओं में अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्ष बिजली महंत, बिटिया फाउंडेशन की प्रधान सीमा सांख्यान, नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार व महासचिव तनुज सोनी, बाल्मीकि समुदाय के अध्यक्ष अशोक कुमार, गौ रक्षा सेवा दल के अध्यक्ष सुनील कुमार, टैक्सी यूनियन के प्रधान रमेश कुमार कौंडल, कहलूर जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष जीतराम तथा परमारथम समाज सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र भड़ोल शामिल थे। इन सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों ने बताया कि बिलासपुर में दिन-प्रतिदिन नशा फैलता जा रहा है और सामाजिक संस्थाएं इस मामले के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं। उन्होंने बताया कि लेकिन इन्हें लोगों की धमकियों और नफरत का सामना करना पड़ रहा है इस कारण इनका मनोबल गिर रहा है। उन्होंने बताया कि इन संस्थाओं द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें मुख्य समस्याओं का निपटारा किया जाता है। प्रमुखों ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सुरक्षा से वंचित रहे हैं इसलिए कई मसलों पर चर्चा करने के लिए प्रशासन के साथ बैठक आवश्यक है । उपायुक्त ने इस मामले में विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि संस्थाएं नए वोटर बनाने में प्रशासन की मदद करें उसके बाद एक निश्चित दिन तय करके इन सभी संगठनों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।