जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
तलाई लोक निर्माण विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार झंडूता विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय स्थिति में है और स्थानीय विधायक व लोक निर्माण विभाग सोया हुआ है।उन्होंने कहा कि यह आज तक के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सड़कों में गड्ढे नही बल्कि गड्डों में सड़के है ऐसा लगता है।गड्ढे पानी से भर कर तालाब बन गए है जहाँ पैदल चलना मुश्किल हो गया है वहीं गाड़ियों से सफर करना जोखिम भरा हो गया है किन्तु स्थानीय विधायक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने में व्यस्त है और सड़कों को स्तिथि ठीक करने की ओर गंभीर नही है यही कारण है कि आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्तिथि भयावह हो गयी है।उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर सड़को की हालत ठीक नही की गयी तो लोक निर्माण विभाग का व एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के सचिव पविन्दर शर्मा, लोकसभा युवा कांग्रेस के उपाद्यक्ष अब्दुल खालिक ,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस विशाल शर्मा,शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सन्दीप शर्मा,सरदीप भारद्वाज, संजीव राणा,आशीष ठाकुर, रिंकू शर्मा,नीरज राजपूत,टिंकू राणा आदि उपस्थित रहे।