पूर्व मंत्री व् श्री नैना देवी जी विधानसभा से विधायक राम लाल ठाकुर
जिले में सबसे ज्यादा अवैध खनन एम्स की साईट पर
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व मंत्री व् श्री नैना देवी जी विधानसभा से विधायक राम लाल ठाकुर ने मिडिया को बताया कि जिला बिलासपुर में खनन माफिया सक्रिय हैं, पत्थर-गटा सतलुज से रेत, बजरी और मुरम की खुदाई सरकारी जमीनों से रातों रात हो रही है। लेकिन सरकार और खनन विभाग अभी तक चीर निंद्रा में सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां एम्स की साईट से करीब हर रात 35 से 40 डम्पर अवैध तरीके से भरे जा रहे हैं जिनकी कीमत तीन हजार से 5000 के बीच मुरम और लाइम स्टोन बजरी बेचीं जा रही हैं।क्या ये सारा का सारा अवैध खनन का कार्य सरकार की सहमति से किया जा रहा है। जानकारी तो यहां तक भी मिली है कि यह लाइम स्टोन बजरी कुछ पी डव्लू डी विभाग के ठेकेदारों को भी जिला की सीमाओं पर बेचीं जा रही है और पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसर भी आँखे मूंद कर अपने काम पर लोक कार्यों में गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं। राम लाल ठाकुर ने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा अवैध खनन एम्स की साईट पर हो रहा है। जहां पर सरकार को लाखों रुपयों का चूना लग रहा है वहीं पर अबैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है। इस सारे खनन माफिया में कुछ भाजपा के नेता भी शामिल हैं और जो सरकार की नाक के तले यह सारे धंधे को अंजाम दे रहे हैं। और सरकार और खनन विभाग आँखे मूंद के बैठा है। उन्होंने यहां तक कहा कि एम्स की साइट के इर्द गिर्द भी इस लाइम स्टोन बजरी के ढेर देखे जा सकते हैं। यह सारा अवैध धन्धा शाम 6 बजे से शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व् विभाग इस तरह से कोई कार्यवाही करने में असमर्थता जताता है तो एक न एक दिन सारे पहाड़ नंगे हो जाएंगे और इन खनन माफिया के बीच गैंगवार भी शुरू हो जायेंगे।