• Mon. Nov 25th, 2024

विधायक सुभाष ठाकुर ने सिंथैटिक ट्रैक का किया भूमि पूजन

Byjanadmin

Feb 27, 2019


खेलों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित होंगी साहसिक खेलें
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर को खेलों का हब बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों पर करोड़ों रूपए व्यय किए जा रहें हैं ताकि नई उभरती खेल प्रतिभाओं को खेल के लिए उचित मंच मिल सके और वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा सकें। यह उद्गार विधायक सुभाष ठाकुर ने लूहणू मैदान में लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित हो रहे सिंथैटिक ट्रैक के भूमि पूजन के उपरांत प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यह सिंथैटिक ट्रैक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए मापदंडों के आधार पर तैयार किया जा रहा है निकट भविष्य में यहां पर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं के आयोजन किए जाएंगे जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में प्रवेश की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सिंथैटिक ट्रैक को अत्याधुनिक रूप देने के लिए व अन्य विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 8 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुखदः अनुभूति है कि लूहणू खेल परिसर में अलग-अलग खेल स्पर्धाओं के लिए अलग-अलग स्थान व ट्रैक बनाए गए हैं ताकि अपनी रूची के अनुसार खिलाड़ी अपनी खेल का अभ्यास कर सकें। उन्होंने बताया कि जिला में क्रिकेट खेल में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने लगभग 2 करोड़ की लागत से क्रिकेट स्टेडियम बनाया है जिसमें राष्ट्र स्तर की क्रिकेट स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जल, थल व वायु में आयोजित की जाने वाली खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला में साहसिक खेलों अथवा पैराग्लाईडिंग, जल क्रीड़ाओं के शीघ्र ही आयोजन किए जाएंगें।
उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गोबिन्द सागर झील में मेगा एक्यूरियम बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं तथा अली खड्ड पर प्रधानमंत्री सिचाई योजना के तहत कृत्रिम झील बनाई जाएगी जिससे क्षेत्र की 8 पंचायतों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लूहणू मैदान में पुराने भवनों के जीर्णोद्वार पर लगभग 16 लाख रूपए व्यय किए जा रहे हैं।
उन्होंने वर्तमान में नशे के जाल में फंस रहे युवाओं से आहवान किया कि वे अपना ध्यान खेलों की तरफ केन्द्रित करें और सुदृढ़, स्वच्छ व स्वस्थ समाज की संरचना में अपना सहयोग दें।
इस मौके पर एपीएमसी के अध्यक्ष हंसराज, मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास भारद्वाज, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, पार्षद संतोष देवी, बामटा के पूर्व प्रधान नंद लाल, एक्सियन लोक निर्माण वीएन पराशर, एसडीओ आईपीएच पुनीत शर्मा , राजकुमार के अतिरिक्त अन्य मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *