• Mon. Nov 25th, 2024

जनमंच कार्यक्रम में उर्जा मंत्री अनिल शर्मा करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान- विवेक भाटिया

Byjanadmin

Feb 27, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए किया गया जनमंच कार्यक्रम नित नई उपलब्धियों को छुता हुआ जिला में अपने 10वें पड़ाव पर पहुंच गया है। इस कार्यक्रम के शुरू होने से लोगों की समसयाओं का समाधान त्वरित करके जहां आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है वहीं पर सरकार व प्रशासन का जबावदेही के साथ-साथ पारदर्शी और विकासात्मक स्वरूप भी जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को देखने को मिल रहा है जिससे आमजन का इस कार्यक्रम के प्रति रूझान और विश्वास भी बढ़ा है और भारी संख्या में लोग इस के माध्यम से हर माह के प्रथम रविवार को अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करवा रहे हैं। उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च को घुमारवीं विघान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला गाहर में आयोजित होने वाले 10वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्जा मंत्री अनिल शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं की 9 पंचायतें जिसमें भराडी, भपराल, गतवाड़, गाहर, लेहडी सरेल, बरोटा, तड़ौन, पडयालग तथा दधोल पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी तथा मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *