मिनी सचिवालय पर एक करोड पांच लाख की राशि जमा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
झंडूता चुनाव क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने कहा है कि उनके 14 महीने के कार्यकाल में जो भी वायदे उन्होंने दृष्टि पत्र में किए थे उन सब पर काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जो भी विकास कार्य झंडूता चुनाव क्षेत्र में हुए हैं उन सभी की प्रशासनिक अनुमति भी आ गई है और सब पर बजट का प्रावधान भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय पर एक करोड पांच लाख की राशि जमा हो गई है। पीडब्ल्यूडी सबडिवीजन की नोटिफिकेशन कर दी गई है । गेहदवीं में सब सेंटर स्वीकृत कर दिया गया है औद्योगिक क्षेत्र को भी बजट में शामिल कर लिया गया है और लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में नए कमरों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है कटवाल ने बताया कि 6 की 6 घोषणाएं जो मुख्यमंत्री ने की थी वह सभी पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक मिनी सचिवालय जिसमे एक छत के नीचे सारे कार्यालय होंगे जिसके लिए 33 बीघा जमीन का प्रावधान कर लिया गया है ।उन्होंने बताया कि इस परिसर के साथ 25 मीटर चौड़ा वन भूमि क्षेत्र भी है जिसे वैसे ही रहने दिया गया है ।इसी तरह कॉलेज के लिए 12 बीघा जमीन का प्रावधान है। ऋषिकेश पीएचसी का शिलान्यास किया जा रहा है ।और भी कई योजनाएं हैं जिन की प्रशासनिक स्वीकृति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डुग खड पर 1 .62 करोड़ की लागत से पुल बनाया जाएगा। री रंडोह में 5 . 9 करोड़ की लागत का पुल बनेगा । उन्होंने बताया कि बरठीं में अटल आदर्श शिक्षा केंद्र का निर्माण करने के लिए 52 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। वहीं 6 .5 करोड़ की लागत से 33 केवी सबस्टेशन विद्युत भी आरभ हो रहा है ।सुनहानी में 3. 5 करोड़ की लागत से पानी की योजना बनाई जा रही है। झंडुत्ता में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक सदन के लिए 90 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है इस भवन पर लगभग तीन करोड़ व्यय करने का अनुमान है तथा 3 साल के अंदर से पूरा कर लिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि पिछड़े क्षेत्र कोटधार के लिए उन्होंने चुनाव में वादा किया था कि इस क्षेत्र को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा बीबीएमबी से समझौता करते हुए 80 लाख लीटर पानी लेने की योजना पर स्वीकृति मिल गई है जिसका कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना से उन सभी योजनाओं को लाभ मिलेगा जिनमें गर्मियों के समय पानी कम रहता है और लगभग 20 पंचायतों की 65000 से अधिक की आबादी इससे लाभान्वित होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा धार को झंडूता से जोड़ने के लिए 70 करोड़ की योजना बनाई गई है ।जिसमें पुल का निर्माण नंद नंगराव तक किया जाएगा छंजोटी तक किया जाएगा और मेजर डिस्टिक रोड के लिए भी राशि का प्रावधान है । उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह इसका मुख्य मंत्री द्वारा शिलान्यास किया जा रहा है ।कटवाल ने कहा कि विकास की पहचान हर व्यक्ति के योगदान से होती है और लोगों की सोच में निश्चय हो यही करने का प्रयास उन्होंने अपने 14 महीने के कार्यकाल में किया है। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक तौर पर कोई बयानबाजी नहीं करते किसी भी योजना के लिए पहले राशि का प्रावधान करते हैं और उसके बाद ही उस का शिलान्यास करवाया जाता है ।पत्रकार वार्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे