कोट हटवाड में बोले भारत के मन की बात रथ यात्रा प्रभारी नरेन्द्र अत्री
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारत के मन की बात मोदी के साथ अभियान के तहत भाजपा का रथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला ऊना से सगठनात्मक जिला देहरा व जिला हमीरपुर से होते हुए आज जिला बिलासपुर के धुमारवी विधानसभा क्षेत्र के कोट गांव मे प्रवेश हुआ और इस मौके पर इस अभियान के संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व में प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र अत्री विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होने कोट, हटवाड के कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के सम्मानिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लगभग 5 वर्षीय कार्यकाल में देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं जनभावनाओं को सम्मान करते हुए नीतियां बनाई एवं जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन में अभूतपूर्व सुधार के साथ – साथ पूरे विश्व में राष्ट्र की सशक्त छवी बनाने में भी सफलता प्राप्त की है, हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब एयर स्ट्राईक से करारा जवाब देना भी इसका एक प्रमाण है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना, आतंकवाद को मुहतोड जबाब देना, जनधन योजना के तहत 30 करोड से अधिक खाते खुलवाना, उज्जवला योजना के तहत 8 करोड से अधिक माताओं को लाभ मिलना, आयुष्मान भारत स्वास्थय बीमा योजना से 50 करोड भारतीयों को लाभ आदि ऐसे कई उदाहरण है जो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व को प्रमाणित करते है। नरेन्द्र अत्री ने इस मौके पर प्रदेश सरकार एवं सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कामों की भी विस्तृत जनकारी दी। उन्होने सांसद खेल महाकुंभ, सांसद मोबाइल अस्पताल योजना, एवं सांसद विश्व भ्रमण योजना का जिक्र करते हुए इसे अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी सोच का प्रमाण बताया।