जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां आई.एस.बी.टी के समीप 33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के जल संसधान भवन का लोकार्पण किया। इस आठ मंजिला भवन में इंजीनियर-इन-चीफ, दक्षिण क्षेत्र के मुख्य अभियंता, मुख्य अभियंता डिजाइन, जल प्रबंधन बोर्ड तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के शिमला स्थित अन्य कार्यालय शामिल होंगे।
इस भवन में 150 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होने के अतिरिक्त सम्मेलन कक्ष, कैंटीन इत्यादि शामिल हैं। इस भवन का डिजाइन पर्यावरण मित्र है, जिसमें ऊर्जा की न्यूनतम खपत होने के अतिरिक्त वर्षा जल संग्रहण का प्रावधान किया गया है।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, महापौर कुसुम सदरेट, जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डी.डी. शर्मा, आई.पी.एच. के इंजीनियर-इन-चीफ विक्रांत सुमन तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।