जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जनमंच कार्यक्रम का सबसे अधिक लाभ गरीब वर्ग को पंहुचा है जो कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उचित स्थान पर नहीं पहुंच पाते थे उनकी समस्याओं के निवारण के लिए उनके घरद्वार पर ही जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से समस्त विभागों के उच्च अधिकारी उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करके लाभान्वित कर रहे है। यह बात विधायक घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र राजेन्द्र गर्ग ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रचार वाहन को जनमंच कार्यक्रम में शामिल की गई पंचायतों में प्रचार-प्रसार करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन चिन्हित पंचायतों में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगा तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की दूरगामी सोच के चलते ही जनमंच कार्यक्रम की परिकल्पना सार्थकता का रूप धारण कर रही है और इसके साकारात्मक परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधान सभा में पूर्व में आयोजित किए गए जनमंच कार्यक्रमों में अधिकतर पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को गाहर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में प्रदेश के उर्जा मंत्री अनिल शर्मा निर्धारित 9 पंचायतें जिसमें भराडी, भपराल, गतवाड़, गाहर, लेहडी सरेल, बरोटा, तड़ौन, पडयालग तथा दधोल पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुनेगें तथा मौके पर समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि इन 9 पंचायतों के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाने के लिए 5 प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें आमजन को इन योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि जनमंच कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करके प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम का लाभ उठाएं।