जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के पीजी कॉलेज को इस बार फिर से नैक की मान्यता मिलने वाली है और इस संदर्भ में लगभग सभी तैयारियां कर ली गई है। यह जानकारी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर राम कृष्ण ने दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार इस कॉलेज को नेक की मान्यता मिली थी और इसका ग्रेड बी प्लस प्लस रहा था लेकिन इस बार यह कोशिश की जा रही है कि कॉलेज ए ग्रेड हासिल करें। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2005 में और 2012 में नैक की टीम ने कॉलेज का भ्रमण किया था और इसे उपयुक्त पाया था। उन्होंने बताया कि इस बार मार्च महीने के 29 और 30 तारीख को नैक की टीम बिलासपुर आ रही है । इससे पहले जो ऑनलाइन डाटा भेजा गया है वह 70% मान्यता को साबित करता है लेकिन 30% टीम के आने के बाद तय होगा। प्रिंसिपल ने बताया कि इस मान्यता के उपरांत अगर कॉलेज को ए ग्रेड मिल जाता है तो 4 करोड़ के लगभग ग्रांट इस कॉलेज को मिलेगी जिसे कि इस कॉलेज को और बेहतर बनाने में व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेक की टीम विभिन्न लोगों से बात करेगी जिसमें ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन, पीटीए और स्टूडेंट काउंसिल भी शामिल है । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 134 सरकारी कॉलेजों में से बिलासपुर का यह कॉलेज ऐसा कॉलेज है जिसे तीसरी बार यह मान्यता मिलने जा रही है जबकि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 12 अन्य कॉलेज हैं जो नैक से मान्यता प्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है । पत्रकार वार्ता में प्रिंसिपल के अलावा डॉ. एस एल ठाकुर और प्रोफेसर वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थिति थे।