लुहणु खेल परिसर में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक पर राजनीति हुई
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर में प्रेस को जारी बयान में जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष वर्मा, युकां उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोदावरी देवी, पंचायत प्रधान माकड़ी मारकंड तृप्ता देवी, कंदरौर पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान, बीडीसी बिनौला रीना देवी आदि ने कहा कि विकास के मामले में फिसड्डी साबित हो रहे भाजपा नेताओं को पूजन फोबिया हो गया है। स्वयं को चर्चा में रखने के लिए आए दिन इस तरह के ड्रामे कर भाजपा नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं। बिलासपुर में बन रहे एम्स प्रोजैक्ट में भाजपा नेताओं का रेत, इंट, बजरी व सीमेंट पूजन का सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ है और भाजपा नेता भी अपनी नौटंकी से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते रोज सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने लुहणु में बन रहे ऐसे कार्य का भूमि पूजन किया जिसका काम तकरीबन अस्सी प्रतिशत हो चुका है। इस ट्रैक पर मिट्टी, पत्थर, बजरी व कोलतार बिछने की प्रक्रिया के बाद अब केवल रबड़ का बिछना बाकि है। लेकिन भाजपा नेताओं को बिना काम किए अपना नाम अंकित करवाने की लालसा है और इसी के चलते कल भूमि पूजन की नौटंकी की गई। उन्होंने कहा कि यदि इस पूजन को रबड़ पूजन का नाम दिया जाता तो ज्यादा बेहतर होता। उस पर हैरानी की बात यह है कि यह कार्य कांग्रेस की देन होने के साथ-साथ इस काम की शुरूआत भी कांग्रेस के नेताओं ने ही की है। लेकिन हैरानी की बात है कि जब यह काम मुकम्मल होने की कगार पर है तो भाजपा नेता इसका पूजन करने का शिगूफा छोड़कर जनता में हंसी का पात्र बन रहे हैं। लुहणु खेल परिसर में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक पर हालांकि राजनीति हुई है। लेकिन इसे बनाने के लिए कांग्रेस ही आगे आई है। इसके विपरीत बिलासपुर की धरती पर बनने वाले इस सिंथेटिक ट्रैक को पूर्व में मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर ले गए थे लेकिन कांग्रेस ने इसी टै्रक को वापिस लाने के लिए काफी जद्दोजहद की। उन्होंने बताया कि इस सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया गया था। यही नहीं इस कार्य के लिए स्वीकृत हुए 5 करोड़ की राशि को धूमल के समय में हमीरपुर ले जाया गया। बावजूद इसके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक श्री नयना देवी जी विस क्षेत्र ठाकुर राम लाल व सदर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के अथक प्रयासों से बिलासपुर में दोबारा सिंथेटिक ट्रैक का सृजन हुआ और इसके लिए 8 करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत करवाई गई। अब जबकि सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है तो भाजपा नेता भूमि, रबड़ पूजन करने पहुंच गए हैं। कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है, अधिकारी सरकारी एजेंट बन कर काम न करें अन्यथा कांग्रेस ऐसे अधिकारियों के कार्यालय का घेराव करने से भी नहीं चुकेगी।