जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विधानसभा क्षेत्र झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने विधान सभा क्षेत्र मे लगभग 1 करोड़ 58 लाख रुपए की विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास व लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने 87 लाख रूपए से निर्मित होने वाले 12 मीटर लम्बे देलबी पुल का शिलान्यास किया तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय उच्च पाठशाला बरोहा में 31 लाख रुपये से निर्मित अतिरिक्त भवन तथा राजकीय उच्च पाठशाला वलघाड़ में 40 लाख रुपये से निर्मित अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र झंडूता के लिए 340 करोड़ रूपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की स्वीकृति करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा क्षेत्र झंडूता में किये गए 43 करोड़ रूपए के शिलान्यासों का कार्य जमीनी स्तर पर शुरू कर दिया गया है इसी कड़ी में 1 करोड़ 87 लाख रूपए से बनने बाले बैहना से वाला पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा इस पुल को एक साल के भीतर तैयार कर दिया जाएगा और लोगो को इस पुल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। इस पुल के बनने से वाला से झंडूता दूरी 3.5 किलोमीटर रह जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले लोगो को 10 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता था पुल के बनने से तीन पंचायतो के 10 गाँवों को सीधा फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की हर गांव को सड़क से जोड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क की सुविधा मिलने से क्षेत्र का विकास तीव्र गतिं से होता है तथा लोगो की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा क्षेत्र में अपने प्रवास के दौरान की घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय के लिए 33 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है जिसके लिए 1 करोड़ 5 लाख रूपए की पहली किस्त मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के उपमंडल और उप स्वास्थ्य केंद्र गुगा गेहड़वी की स्वीकृति मिल गई है तथा बरसंड़ को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैतथा बजट में डाल दिया गया है। उन्होंने बताया किे लोक निर्माण विश्राम गृह के अतिरिक्त कमरों का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष मन्हास, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, प्रचारक भाजपा मंडल झंडूता संमत कुमार, ग्रामकेंद्र अध्यक्ष रणजीत सिंह, मतदान अध्यक्ष विपिन धीमान, प्रधान कमलेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर लाल शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग परवीन वर्मा, एसडीओ आईपीएच सुरेंद्र ठाकुर के अतिरिक्त स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।