• Mon. Nov 25th, 2024

विधायक सुभाष ठाकुर ने 150 महिलाओं को गैस कुनैक्शन वितरित किए

Byjanadmin

Mar 1, 2019

2 लाख रूपए से निर्मित होने वाली पुली तथा 5 लाख रूपए से सौली खड्ड पर निर्मित होने वाले चैकडैम का शिलान्यास किया

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण करने के उद्ेश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना से वचिंत रहे ऐसे परिवारों को गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिनके पास गैस की सुविधा नहीं है। यह बात स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने कुठेड़ा में आयोजित गैस वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस मौके पर 12 पंचायतों की 150 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कुनैक्शन वितरित किए गए। उन्होंने ग्राम पंचायत हरलोग बरडी के नियाण में लगभग 2 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली पुली तथा 5 लाख रूपए की लागत से सौली खड्ड पर निर्मित होने वाले चैकडैम का शिलान्यास कियां।उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उठाऊ पेयजल योजना भेल भगोट को 99 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत करवाकर सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना मैहरी काथला जो पिछले 10 वर्षों से लम्बित थी उस पर लगभग 89 लाख रूपए व्यय करके सुचारू रूप से चला दिया गया है। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना तलबाड़ा ,डटोह, जोल पलांखी की पुरानी पाईप को बदलने के लिए 16.3 लाख रूप्ए की राशि स्वीकृत की गई है जिसका कार्य शीश्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुठेड़ा पंचायत में नई सड़कों व पुरानी सड़कों के विस्तारीकरण व सुधारीकरण पर करोड़ों रूप्ए की धराशि व्यय की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, इससे गृहिणियों को चुल्हे के धुएं से निजात मिली है और पर्यावरण संरक्षण भी संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में पारित किए गए बजट में सभी वर्गो के लोगों को ध्यान में रखकर अनेकों नई योजनाओं को बजट में शामिल किया गया है ताकि सभी को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ये बचे परिवारों को 5 लाख रूाए तक की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हिम केयर योजना शुरू की गई है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ सुविधा से वचिंत न रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दी है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगाार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं तथा मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 45 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों की आय को दौगुणा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत 2 हैक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को 6 हजार रूपए वार्षिक प्रदान किया जाएगा जिसकी प्रथम किस्त 2 हजार रूपए सीधे पात्र किसानों के खाते में भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने हेतु जल संरक्षण के लिए जल से कृषि को बल परियोजना आरंभ की जा रही है जिसके लिए 50 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है जो की किसानों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया फसलों को आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसानों को कांटेदार तार का बाड़ लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने का भी आगामी बजट में प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों व पेड़-पौघों की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक नई योजना एक बूटा बेटी के नाम योजना शुरू की गई है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित की जा रही है।
इस मौके पर मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष उर्मिला कौशल, प्रधान कमलेश कुमार, उपप्रधान ज्ञान सिंह, उपप्रधान मैहरी काथला देशराज चंदेल, उपप्रधान लद्दा कै0 प्रकाश, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सिपहिया, विकास भारद्वाज, अमर सिंह धीमान, राकेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, निशु शर्मा, होशियार सिंह चंदेल, निर्मला, सुषमा ठाकुर के अतिरिक्त बीडीओ घुमारवीं जीत राम, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *