• Mon. Nov 25th, 2024

काकू ठाकुर करेंगे भोले बाबा का गुणगान

Byjanadmin

Mar 1, 2019


महाऋषि मार्कंडेय में आयोजित होगा विशाल जागरण
शिव धुनें के साथ पहुंचेगी माँ की पावन ज्योतियां
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय की तपोभूमि महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में शिवरात्री के पावन अवसर पर विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ! महर्षि मार्कण्डेय शिवरात्रि जागरण व भंडारा समीति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन सहयोग से समिति शिव रात्री के पावन अवसर पर विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन करने जा रही है उन्होंने बताया कि समिति इस बार 11वें जागरण का आयोजन कर रही है ! उन्होंने बताया कि जागरण के दौरान ज्योतिलिंग बैजनाथ से शिव धुना लाया जाएगा इसके साथ ही माँ वैष्णो देवी, माँ चिंतपूर्णी जी, माँ बगलामुखी जी, माँ ब्रजेश्वरी जी, माँ ज्वाला जी, माँ चामुंडा देवी जी, माँ सन्तोषी जी, माँ वडोल देवी जी, माँ गंगा मैया जी, माँ मनसा देवी जी, माँ कालका जी, माँ नैना देवी जी व माँ तारा देवी जी से माँ की पावन ज्योतियाँ लाइ जा रही है ! उन्होंने बताया यह सभी पावन ज्योतियाँ 4 मार्च को दोपहर तीन बजे ब्रह्म्पुखर चौक में एकत्रित होगी जहां से विशाल शोभा यात्रा निकाल कर इन्हें महाऋषि मार्कंडेय मंदिर पहुंचाया जायेया ! उन्होंने बताया कि इस शोभा यात्रा में सभी क्षेत्रवासी भाग लेंगे और जगह जगह पर इन पावन ज्योतियों का स्वागत किया जायेगा ! महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में शाम आठ बजे इन सभी पावन ज्योतियों की स्थापना की जाएगी जिसके बाद भोले बाबा का विशाल जागरण शुरू होगा ! इस जागरण में चंबा के मशहूर भजन गायक काकू ठाकुर भोले बाबा का गुणगान करेंगे ! इसके साथ ही सोलन के मशहूर भजन गायक खेम राज चौहान व सीमा शुक्ला भी भोले बाबा का पूरी रात गुणगान करेंगे ! भोले बाबा के जागरण के दौरान हरियाणा के अमन त्रिवेदी ग्रुप द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी ! समिति की तरफ से भोले बाबा के भक्तो के लिए फलहार की व्यवस्था की गई है वहीँ पांच मार्च को सभी के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ! इसके अलावा भक्तो को भोले बाबा की चार पहर पूजा के लिए विशेष प्रबंध किया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *