• Tue. Nov 26th, 2024

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन में स्वास्थ्य परीक्षण की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Mar 2, 2019


समुदाय स्वास्थ्य केंद्र झंडूता को भेट किया सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन
75 हजार से भी अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सांसद स्वास्थ्य जांच मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद झंडूता में किया गया जिसका शुभारंभ सांसद लोक सभा क्षेत्र हमीरपुर अनुराग ठाकुर ने किया तथा विधायक जीत राम कटवाल विशेष रुप उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने आधुनिक स्वास्थ्य जांच सुविधाओं से लैस लगभग 30 लाख रूपए से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन समुदाय स्वास्थ्य केंद्र झंडूता को भेंट किया। उन्होंने बताया कि इस वाहन में स्वास्थ्य परीक्षण की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में अब तक सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लगभग 75 हजार से भी ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा चुकी तथा निशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन विधानसभा क्षेत्र झंडूता की प्रत्येक पंचायत में जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच करेगी तथा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और मुफ्त दवाइयां भी वितरित की जाएगी । उन्होंने बताया कि इसमें डॉक्टर और नर्स तथा अन्य स्टाफ गाड़ी से साथ रहेगें। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के लोगों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सांसद मोबाईल सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 340 करोड़ रूपए खर्च किये जा रहे ह। उन्होंने बताया कि पनोल से जेजवी वाया नंद नगराओ सड़क पर 330 मीटर लम्बा पुल भी शामिल है । उन्होंने विकास कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए कहा कि उनके द्वारा संसदीय क्षेत्र में करोड़ों रूपए के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में लगभग 13 सौ करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने साढ़े सात सौ बिस्तरो वाले अखिल भारतीय आर्युेविज्ञान संस्थान का शिलान्यास करके कार्य आरंभ कर दिया गया है जिसे आगामी दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में मेडिकल काॅलेज शुरू कर दिया गया है तथा 500 करोड़ रूपए की लागत से ऊना के लिए पीजीआई का सैटेलाईट केन्द्र स्वीकृत करवाया गया है। उन्होंने देहरा में केन्द्रीय विश्व विद्यालय और बिलासपुर में 150 करोड़ रूपए की लागत से हाईड्रो इंजिनियरिंग काॅलेज बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को 5 लाख रूपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दौगुणा करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत किसानों को 6 हजार रूपए वार्षिक प्रदान किए जाएंगे जिसके तहत प्रथम किस्त 2 हजार रूपए किसानों को जारी कर दी गई है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल ने बताया की प्रदेश के लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है प्रदेश उन गिने-चुने राज्यों में शामिल है जो विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में अन्य प्रदेशो की अपेक्षा अग्रणी पंक्ति में है। उन्होंने बताया कि झंडूता में 2 करोड़ रुपये से सर्कुलर रोड़ बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद स्वास्थ्य मेले में 307 लोंगो की स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि मेले में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र रोग , शिशु , ई इन टी , अस्ति रोग , मेडिसिन , शल्य चिकित्सा , दंत रोग , इत्यादि रोगों के मरीजों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त मातृ एवं शिशु स्वस्थ्य सेवाएं व परिवार नियोजन शिविर का भी आयोजन किया गया। उन्होंने ने बताया कि मेले में मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई तथा निशुल्क स्वस्थ्य परीक्षण भी किये गए । इस अवसर पर एसडीएम विकास शर्मा सीएमओ डा0 वीके चैधरी, एमओएच डॉ परविंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास ,मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद टंडन , पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह , ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *