• Tue. Nov 26th, 2024

जय राम सरकार ने प्रदेश के 80 हजार कर्मचारियों को तोहफा दिया : रूप लाल ठाकुर

Byjanadmin

Mar 2, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूप लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली को सर्वहितैषी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए आम जनता के साथ-साथ प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को राहत पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि जय राम सरकार ने प्रदेश के 80 हजार कर्मचारियों को तोहफा दिया है जबकि एनपीएस कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से अंशदान, मूल वेतन, मंहगाई और एनपीए का दस प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत का निर्णय लिया है जो कि इस वर्ग के लिए राहत भरा है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि विगत सरकार के समय में करूणामूलक आधार पर नौकरियों के मसले पर आयु सीमा शर्त को हटाकर सरकार ने हजारों लोगों को राहत पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के अनुसार अब आय सीमा को एक लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और बागवानों का भी पूरा ध्यान रखा है। वहीं रूप लाल ठाकुर ने आतंकवाद को लेकर केंद्र सरकार के रूख को समय की जरूरत करार देते हुए पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं पर कार्यवाही को जायज करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के जांबाजो ने जिस प्रकार सर्जिकल एरियल स्ट्राईक की, उससे साबित हो गया कि भारत आतंक को अब समाप्त करके दम लेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लड़ाकू जहाज को गिराकर गलती से पाकिस्तान की सीमा में पहुंचे भारतीय शेर विंग कमांडन अभिनंदन को सकुशल वापिस लाकर मोदी सरकार की कूटनीति की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि आतंक कहीं भी किसी भी लिहाज से जायज नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार ने आजाद देश के इतिहास में कड़े कदम लेकर दिखा दिया है कि मोदी है तो वास्तव में सब कुछ मुमकिन है। उन्होंने कहा कि आतंक के पोषणहार इस मुल्क के प्रति कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के मन में अहम स्थान बना लिया है तथा आने वाले समय में देश की जनता पिछली बार की अपेक्षा और प्रचंड बहुमत से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएगी तथा नरेंद्र मोदी के हाथों देश की बागडोर सौंपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *