• Tue. Nov 26th, 2024

प्रदेश के कलाकारों को नलवाड़ी मेले में दी जाएगी तवज्जो- विवेक भाटिया

Byjanadmin

Mar 2, 2019


कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए वीडियो क्लिपिंग भेजना अनिवार्य

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान प्रदेश के हर जिला के कलाकारों को अपने जिले की लोक कलाओं से सुसज्जित पारम्परिक लोक सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल सके। उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नलवाड़ी की सांस्कृतिक संध्याओं को आकर्षक और मनभावन बनाने के लिए प्रदेश के हर जिला के प्रतिष्ठित दल व लोक कलाकारों से सम्बन्धित क्षेत्र की पारम्परिक वेशभूषा , वाद्ययंत्रों के सामजस्य में लोक नृत्यों की अनुपम छटा बिखेरने व आवाज की स्वर लहरियों के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आवेदन पत्र आमत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोक गायकों अथवा कलाकारों व लोक सांस्कृतिक दलों से 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कलाकारों को नलवाड़ी मेंले में अपनी प्रस्तुती देने के लिए अपने दल का नाम, दल के सदस्यों की संख्या, वेशभूषा का वृतांत, प्रस्तुती के लिए मानदेय, प्रस्तुती की समयावधि को दर्शाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हाल ही में कलाकारों द्वारा दी गई नई प्रस्तुती की वीडियो क्लिपिंग भेजना अनिवार्य है जिसे नलवाड़ी मेला द्वारा गठित ज्यूरी के सदस्यों द्वारा देखने के उपरांत फाईनल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलाकार अपना पूरा विवरण मोबाईल न 9816463155 व्हाटसप पर भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *