• Tue. Nov 26th, 2024

मंडी जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण फैसला

Byjanadmin

Mar 2, 2019

अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में नहीं होंगी 6 व 7 मार्च की संध्याएं : ऋग्वेद ठाकुर

इन पर होने वाला व्यय पुलवामा शहीदों के परिवारों को जाएगा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
उपायुक्त एवं अध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2019 ऋग्वेद ठाकुर ने आज यहां प्रेस वक्तव्य जारी कर जानकारी दी कि 5 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में होने वाली छः सांस्कृतिक सन्ध्याओं में से 6 व 7 मार्च की सांस्कृतिक सन्ध्याओं का आयोजन नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इन दोनों सन्ध्याओं पर जितना भी खर्च होना था वह राशि 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारजनों के लिए सहायता के रूप में भेजी जाएगी । इसके अतिरिक्त शहीदों के सम्मान में 8 मार्च को मण्डी की एक शाम-सैनिक शौर्य के नाम संध्या का भी आयोजन किया जाएगा और यह संध्या देशभक्ति पर आधारित होगी तथा इस संध्या में योगिन्द्र शर्मा व उनके साथियों द्वारा कवि सम्मेलन व देश भक्ति पर ही आधारित कार्यक्रम किए जाएंगे । उपायुक्त ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारजनों को सहायता पहुंचाने के लिए समस्त बुद्धिजिवियों, समाजसेवियों, तथा धार्मिक सस्ंथाओं व आमजनमानस से आहवान किया कि यदि वह भी प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ अंशदान करना चाहते है तो वे उपायुक्त कार्यालय में अंशदान की राशि का चैक जमा करवा सकते है या अध्यक्ष जिला रैडक्रॅास सोसाईटी मण्डी के पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्याः 3377000104129588 में अंशदान की राशि जमा करवा सकते है । उन्होंने अंशदाताओं से आहवान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अंशदान करें ताकि जमा राशि सरकार के माध्यम से प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा सके ।अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष न0 01905-226204 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *