जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
आज विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर जिला का धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम जिला भाषा अधिकारी के हाल में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र खन्ना ने की इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री नीरज धनेरिया जी प्रांत सह मंत्री सुनील जयसवाल मौजूद रहे मंच का संचालन बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने किया इस कार्यक्रम में जिला की पूरी टीम व सर्वसाधारण हिंदू समाज ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई इस कार्यक्रम में जिला वाल्मीकि समुदाय जिला रविदास समुदाय बिटिया फाउंडेशन अर्धनारेश्वर संस्था नगर सुधार समिति रविदास समिति के लोगों ने शिरकत की उनके पदाधिकारियों ने डॉ जैन जी को सम्मानित किया व कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में एकल विद्यालय के कार्यकर्ता बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति समस्त लोगों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय पाल अंकित चंदेल मनजीत नड्डा नरेश शर्मा नीरज कुमार प्रवीन शर्मा लकी कुमार अन्य लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम कार्यक्रम में डॉक्टर सुंदर जैन जी ने अपने बौद्धिक में कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है हिंदू एक जीवन जीने की पद्धति है उन्होंने आगे यह भी बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हिंदू धर्म के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए की गई गाय गंगा गीता अस्पृश्यता छुआछूत को दूर करना विश्व हिंदू परिषद का मूल लक्ष्य उन्होंने कहा कि जो लोग अपना धर्म ना बदल कर दूसरे धर्म में परिवर्तित नहीं हुए उन्हें आज हम लोग अछूत कहते हैं लेकिन वह हिंदू हैं जिनकी वजह से आज यह देश बचाए पर विश्व हिंदू परिषद का मुख्य लक्ष्य पूरे भारतवर्ष में छुआछूत की भावना को खत्म करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है बहुत से उदाहरण उन्होंने इसमें दिए उन्होंने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद की जो लड़ाई राम मंदिर को बनाने के लिए संकल्प अवध है उसे हम चुनाव के उपरांत एक भव्य आंदोलन का रूप देख कर उसे बनाएंगे चाहे सरकार कोई भी हो अपने वक्तव्य उन्होंने यह भी कहा कि गोवंश का सड़कों पर छोड़ ना जाना हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ी हानि है क्योंकि गाय हमें नहीं फालतू बल्कि हम गाय हम लोगों को पालती है इसके लिए उन्होंने कहा कि कड़े कानूनों का निर्माण भी होना चाहिए इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के इतिहास विकास बजरंग दल की युवाओं में भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा लोगों के पास बताएं और कहा आज समाज में सबसे बड़ा दान समय का दान है जो व्यक्ति समय का दान देता है उससे बड़ा दानी आज की तिथि में कोई भी व्यक्ति नहीं है आज उनकी गौरवमई उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद ने नगर की कार्यकारिणी गठित की जिसमें नीरज वर्मा को नगर का अध्यक्ष संजीव दिलों नगर मंत्री सौरभ व्यास बजरंग दल संयोजक जग्गू ठाकुर सह संयोजक रेनू शर्मा मातृशक्ति संयोजिका राकेश ठाकुर बजरंग दल प्रखंड प्रमुख जगदीश ठाकुर जिला कार्यकारिणी सदस्य वंदना चंदेल दुर्गा वाहिनी झंडुत्ता संयोजिका का दायित्व सौंपा गया