• Tue. Nov 26th, 2024

सेना के शौर्य का भाजपा लेना चाह रही राजनीतिक फ़ायदा : प्रेम कौशल

Byjanadmin

Mar 2, 2019

कहा, कुलदीप राठौर के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में हुआ नए रक्त का संचार

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर कहा कि देश यह दुर्भाग्य है कि पीएम मोदी देश की सेना के शौर्य का भी राजनीतिकरण करने में जुटे हैं। भाजपा सेना के मामलों में भी राजनीतिक फायदा ढूंढ रही है और पाक मामले पर राजनीति कर रही है जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।इस मामले पर राजनीति से ऊपर उठ कर एकजुटता से एक हो कर आतंकवाद से लड़ना कांग्रेस का मुख्य सिद्धांत है।इस विषय पर कांग्रेस राजनीति नहीं करती जबकि भाजपा ऐसे मुद्दों को लोकसभा चुनावों में भुनाने की फिराक में है लेकिन जनता भाजपा की इस ओछी हरकत को देख रही है और जबाब देगी। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस की कमान कुलदीप राठौर के हाथों में आने के बाद पार्टी में नए जोश का संचार हुआ है।पद सम्भालते ही अध्यक्ष ने पार्टी को बंद कमरों से बाहर निकाल कर सड़क पर ताकत दिखाने का फैसला लिया और शिमला में विशाल रैली करके पूरे प्रदेश का जिलावार दौरा करके जनसभाएं करके कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है।
उन्होंने कहा कि कभी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता निष्क्रिय थे और वर्षों से अनदेखी के शिकार थे । उन्हें सक़्रीय करके संगठन से जोड़ा और सम्मान दिया।प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार और भाजपा लोकसभा सांसदों को घेरने में कांग्रेस पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के एजेंडे पर अपना लक्ष्य पूरा करेगी और प्रदेश की चारों की चारों सीटें जीत कर राहुल की झोली में डालेगी। इस मौक़े पर कुलदीप पठानिया अनिल वर्मा , दीपक शर्मा ,राजेश चौधरी भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *