• Wed. Nov 27th, 2024

पाकिस्तान को पुराने सारे युद्ध याद आ गए : प्रदेश प्रवक्ता बालक राम शर्मा

Byjanadmin

Mar 2, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-फारवर्ड ब्लाक पार्टी” प्रदेश प्रवक्ता बालक राम शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को पुराने सारे युद्ध याद आ गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-फारवर्ड ब्लाक शेर के चुनाव चिन्ह वाली पार्टी की हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 27 फ़रवरी 2019 को नेर चौक मण्डी में हुई, जिस की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री जेजे सिंह ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव हेत राम शर्मा सचिव बालक राम शर्मा योगराज शर्मा राजेन्द्र पाल काशव गुरूदेव ठाकुर देश मित्र चमन लाल ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में राष्ट्र के बदलते परिवेश व हालातों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकतर पार्टीयाँ राष्ट्रवाद के नाम पर राष्ट्र की जनता को बरगलाने व जुमलेवाजी करने में ही व्यस्त रहती हैं। आज के अधिकतर नेता व पार्टीयाँ सत्ता व वोट बैंक के लिए जनता को धर्म, जाति, भाषा व लिंग आदि के नाम पर लड़ाने व बाँटने की कोशिश में ही रहती हैं। आवशयकता है तर्क के साथ समाधान व समय सीमा तय करने की… पूछने व प्रश्न करने का हक़ जनता का है परन्तु पूछने की जगह पार्टी भक्ति में हाथ जोड़ कर नेताओं के सामने जी हजूरी करने वाले राष्ट्र भक्त हो ही नहीं सकते। बैठक में आगामी लोक सभा चुनावों के मध्यनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिन सपनों को साकार करने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने पार्टी का गठन किया था उन्हीं मुद्दों के संग हम लोकसभा के चुनावों में उतरें गे। युवाओं को सम्मानजनक रोज़गार, पूर्व सैनिकों को पूरा हक़ सही OROP, कंर्मचारियों की ‘पुरानी पेंशन’ पुन: लागु करना, किसानों को सही का अधिकार, जाति-धर्म के आधार पर असमानता वाली दोहरी नीति समाप्त करना, युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाली ‘कांट्रेक्ट नीति’ का अन्त, जनता को ‘ट्रिपल S’ – निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें व समाजिक सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने के साथ-साथ आज की सरकार द्वारा आर्थिक साम्राज्यवाद (सामन्तवाद का नयी स्वरूप) को बढ़ाने वाली नीतियों को जड़ से उखाड़ फैंकना ही पार्टी का लक्ष्य होगा। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मण्डी लोकसभा सीट के लिए दो उम्मीदवारों ने पार्टी में अपनी दावेदारी भी पेश कर दी।मण्डी के श्री देशमित्र व श्री चमन लाल ठाकुर की उम्मीदवारी पर कोर कमेटी में चर्चा भी हुई। काँगड़ा, हमीरपुर व शिमला लोकसभा क्षेत्र पर भी उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। पार्टी की कोर कमेटी ने निर्णय लिया है प्रदेश के नवयुवकों को इन चुनावों में मौक़ा दीया जाये गा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लोकसभा के चुनावों के लिए जनता से ही नाम माँगे जायेंगे। जो नौजवान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस- फारवर्ड ब्लाक की विचारधारा व जन-मानस की सेवा करने का जज़्बा रखते हों वह पार्टी से टिकट लेने के लिए आवेदन करने के लिए 7503045859/ 9459357332 पर सम्पर्क करें। उम्मीदवारों के चयन, प्रचार व विस्तार हेतु पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुँचने आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। देश हित और समाज हित की मीटिंग की गई। “भारतीय सेना” ने पाकिस्तानी सेना की कमर तोड़ कर सैनिकों ने सर्वश्रेष्ठ परम्परा का प्रदर्शन दिया। कर्तव्य के लिए स्वच्छ न्योछावर करने के लिए तैयार रहने वाले सैनिकों के समक्ष राष्ट्र नतमस्तक हैं। हमें अपने सैनिकों के 56 इंच के सीने पर गर्व है। “आल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक” सैनिकों के इस जज़्बे को सलाम करता है। पाकिस्तान द्वारा हिन्दुस्तान पर थोपे जा रहे युद्ध पर हम सैनिकों के साथ हैं व सरकार के प्रत्येक फ़ैसले का समर्थन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *