• Wed. Nov 27th, 2024

स्किन विशेषज्ञ डा. रजनीश शर्मा का तबादला करने पर भड़के लोग

Byjanadmin

Mar 3, 2019


उना से विवेक अग्रवाल की रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योेगिक क्षेत्र बीबीएन यानि बरोटीवाला बददी नालागढ़ के एकमात्र सिविल अस्पताल नालागढ़ मे कार्यरत स्किन विशेषज्ञ डा. रजनीश शर्मा को सरकार द्वारा मंडी स्थित मैडीकल कालेज मे ट्रांसफर कर दिए जाने से स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश पनप रहा हैं । औद्योेगिक क्षेत्र के निवासियों जाहिद , देवेन्द्र , बलवीर ,, परमजीत , लवली ,सहित एक दर्ज न भर अन्य ने वताया कि इस औद्योेगिक क्षेत्र मे काफी संख्या मे पूरे प्रदेश के लोग व स्थानीय लोग अपने परिवारों सहित रहतें हैं । डाक्टर का तबादला हो जाने के कारण उन्हें अब अपनी स्किन संबंधी समस्या को लेकर ऊना व चंडीगढ़ का रूख करना पड़ेगा। इससे पहले भी यह लोग काफी परेशान थे लेकिन सरकार ने स्किन विशेषज्ञ डा. रजनीश शर्मा को यहां भेज कर इन लोगों को राहत दी थी। लोगों का कहना है कि जब से स्किन विशेषज्ञ डा. रजनीश शर्मा ने यहां पर कार्यभार संभाला था तब से यहा के लोगों ने सकुन की सांस ली थी। हाल ही मे इस डा को यहा से सरकार ने तबदील कर दिया है ,जिसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लोगों ने चेताया है कि अगर जल्द ही इस डा. का तवादला रदद नहीं किया गया तो आगामी चुनावों मे भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया जाएगा । लोगो ने यह भी कहा कि सरकार नालागढ़ के लोगों के साथ भेदभाव कर रही हैं । नालागढ़ सघंर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सरकार को चेताया है कि अगर आचार संहिता से पहले डा. रजनीश का तबादला कैंसल ना किया तो वह अस्पताल के प्रागंण मे आमरण अनशन पर बैैठेगें । जिसकी जिम्मेदारी फिर सरकार की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *